NEW DELHI. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का सोशल मीडिया अकाउंट किसी हैकर ने हैक कर लिया है। उन्हें इस बात की भनक तब लगी जब अचानक उनके फेसबुक पेज से ऐसी पोस्ट डाली जाने लगी जिसके बारे में उन्हें कोई जानकारी ही नहीं थी। जानकारी लगते ही सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स और आईटी की टीम उनके हैक हुए अकाउंट को रिकवर करने के प्रयास में लगी हुई हैं। बता दें कि यह दूसरी बार है जब सिंधिया का फेसबुक पेज किसी ने हैक किया हो।
पहले भी हो चुके हैं परेशान
दरअसल इससे पहले भी एक बार सिंधिया का यह फेसबुक पेज हैक हो गया था, हैकरों ने ताजा-ताजा केंद्रीय मंत्री बने ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस पेज पर उनके कांग्रेस के समय की वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट में अपलोड कर दिए थे, जिनमें वे बीजेपी की केंद्र और राज्य की सरकारों और नेताओं के बारे में टिप्पणियां करते नजर आ रहे थे। बाद में सिंधिया की सोशल मीडिया टीम ने किसी तरह फेसबुक पेज को रिकवर कर तमाम पुराने वीडियोज को डिलीट किया था।
कई नेता हो चुके हैकर्स के शिकार
ऐसा नहीं है कि ज्योतिरादित्य अकेले ऐसे नेता हैं जो हैकर्स के निशाने पर हैं, उनसे पहले कई बड़े नेताओं को हैकर्स अपना निशाना बना चुके हैं। भारतीय नेताओं तो क्या गूगल के सुंदर पिचाई और मार्क जकरबर्क के अकाउंट्स को भी हैकर्स हैक कर चुके हैं।