भोपाल में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी बोलीं- हम चाहते थे राम मंदिर बने, 370 हटे, लेकिन ये भरोसा नहीं होता था कि ऐसा कब होगा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
भोपाल में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी बोलीं- हम चाहते थे राम मंदिर बने, 370 हटे, लेकिन ये भरोसा नहीं होता था कि ऐसा कब होगा

BHOPAL. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस के वचन पत्र पर निशाना साधा, लेकिन इस प्रेस कान्फ्रेंस में उनका बड़ा बयान सामने आया। लेखी ने कहा कि ये बात मैं पब्लिकली कहना चाहती हूं कि हम सब लोग चाहते थे कि राम मंदिर बने, धारा 370 हटे, लेकिन हमको अंदर से भरोसा नहीं था कि ये कब होगा। लेखी ने कहा कि इस बयान को कोई अन्यथा न ले। ये सब मुमकिन हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में। धारा 370 भी हट गई और अब भव्य राम मंदिर भी अयोध्या में तैयार हो रहा है।

कांग्रेस का धर्म चुनावी

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि कांग्रेस का धर्म चुनावी है। कांग्रेस ने राम को काल्पनिक बताया। सनातन के बयानों पर कांग्रेस चुप रही। पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हाराव ने कहा था कि हम बाबरी मस्जिद फिर बनाएंगे। कमलनाथ उस वक्त सांसद थे। उन्होंने इसका विरोध नहीं किया। कमलनाथ इन सब बातों पर स्थिति साफ क्यों नहीं करते।

कांग्रेस बोल रही झूठ पर झूठ- लेखी

लेखी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में झूठ पर झूठ बोला है। महिलाओं को 1500 रुपए देने की बात कही जबकि हम 1250 रुपए महीने दे रहे हैं। कांग्रेस 500 रुपए में गैस सिलेंडर का वादा करती है जबकि हम 450 रुपए में दे रहे हैं। लोगों के इलाज का वचन दिया जबकि आयुष्मान कार्ड से लोगों का इलाज हो रहा है। मुफ्त पढ़ाई का वादा किया जिसे बीजेपी सरकार पहले ही करवा रही है। कन्या विवाह में पैसे की बात कांग्रेस करती है जबकि हम पहले से ही महिलाओं को ये फायदे दे रहे हैं।

ये खबर भी पढ़िए..

भिंड विधायक संजीव कुशवाह ने बीजेपी छोड़ी, BSP में हुए शामिल, टिकट कटने के बाद से दिखा रहे थे बगावती तेवर

बीजेपी सरकार ने किया बिजली घोटाला- सुरजेवाला

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शिवराज सरकार पर बिजली बिल में लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया। सुरजेवाला ने कहा कि सीएम ने कहा था कि लोगों के बढ़े हुए बिजली के बिल माफ करेंगे, लेकिन उर्जा विभाग के आदेश में कहा गया है कि बिजली बिल स्थिगित किए जाते हैं। सुरजेवाला ने कहा कि सरकार ने लोगों का एक रुपए का बिल भी माफ नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने बिजली माफ करना तो दूर लोगों पर एक किलो वॉट की जगह 2 किलो वॉट का अधिभार डाल दिया है।

Ram Temple राम मंदिर Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव धारा 370 Union Minister Meenakshi Lekhi Statement of Meenakshi Lekhi Section 370 केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी मीनाक्षी लेखी का बयान