BHOPAL. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है। उन्होंने दिग्विजय सिंह के इस्तीफे का वीडियो वायरल होने पर कहा कि वे पहले खुद इस्तीफा देते हैं, अपने कार्यकर्ता से इसे जारी करवाते हैं और बाद में हमारे कार्यकर्ता पर एफआईआर करवा देते हैं। वीडी ने यह भी कहा कि दिग्विजय सिंह ने खबरों में आने के लिए खुद यह किया है। ये उनका पुराना कैरेक्टर है।
'कांग्रेस में राजनीति का अपराधीकरण'
वीडी शर्मा ने सोमवार को बीजेपी प्रदेश मीडिया सेंटर में प्रेस से चर्चा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का राजनीति में अपराधीकरण हो गया है। कांग्रेस में उम्मीदवारों की सूची आने के बाद यह बात एक फिर साबित हो गई है। महिलाओं को ट्रेन में छेड़ने और प्रताड़ित करने वालों को टिकट देने का काम किया है। छिंदवाड़ा के सातों के सात विधायक नकारा हैं, जो कमलनाथ एक नाम घोषित नहीं कर पाए। कांग्रेस में हार का डर साफ दिख रहा है।
तीन दिवसीय शक्ति सम्मेलन
उन्होंने बताया कि नवरात्रि के अवसर पर बीजेपी तीन दिवसीय शक्ति सम्मेलन आयोजित करेगी। यह सम्मेलन 17, 18 और 19 अक्टूबर को प्रदेश के 12 हजार से अधिक शक्ति केंद्रों पर होगा। इन केंद्रों पर कार्यकर्ताओं की टोली मौजूद रहेगी और बूथ विजय की रणनीति बनाएगी। बीजेपी की मूल ताकत, उसका बूथ का कार्यकर्ता है। वो हमारा एक सजग पहरी है। एक शक्ति केंद्र करीब 6 बूथ को मिलाकर बनाया गया है। इस कार्यक्रम में शीर्ष नेताओं की भी सहभागिता होगी। हर बूथ पर 51 परसेंट वोट शेयरिंग ही हमारा लक्ष्य है।
बीजेपी में नहीं कोई नाराज
पार्टी में उठ रहे नाराजगी के स्वर पर वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी में कोई नाराज नहीं है। हमारी अगली सूची और मेनिफेस्टो भी जल्द ही घोषित किया जाएगा। हमने इसकी तैयारी कर ली है। कांग्रेस के जीत के दावों पर शर्मा ने कहा कि वे दावा ही करते रह जाएंगे। ये मुगेरीलाल बने हुए हैं। वहीं संविदा कर्मियों को हटाए जाने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी जो कहती है, वही करती है।