व्यंकटेश कोरी, JABALPUR. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को सूबे में महासंग्राम तेज हो गया है। प्रत्याशियों के नाम सामने आते ही कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच वार पलटवार बढ़ गया है। कांग्रेस के 88 प्रत्याशियों की दूसरी सूची को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। वीडी शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जो आदतन और इनामी अपराधी हैं, कांग्रेस ने उन्हें भी अपना प्रत्याशी बनाया है।
कांग्रेस ने अपराधियों को बनाया प्रत्याशी
जबलपुर में संभागीय मीडिया सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा जारी दोनों सूचियों को मिलाकर पार्टी ने 140 ऐसे नेताओं को प्रत्याशी बनाया है जो अपराधों की श्रेणी में आते हैं। उन्होंने साफ किया है कि कांग्रेस की पृष्ठभूमि भी अपराधिक रही है और उसके प्रत्याशियों की सूची में भी इसकी झलक साफ तौर पर दिख रही है।
यह खबर भी पढ़ें
कांग्रेस नेताओं ने रोकी विधायक जयवर्धन सिंह की गाड़ी, सामूहिक इस्तीफे की दी चेतावनी
कांग्रेस की सूची परिवारवाद की गारंटी
उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की यह सूची परिवारवाद की गारंटी है दोनों ही सूचियों में CEC की कोई भी झलक नजर नहीं आती। वीडी शर्मा ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को भी जमकर घेरा, उन्होंने कहा है कि कमलनाथ कहते हैं कि उन्होंने गाली खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी दिग्विजय सिंह को दी है ऐसे में जाहिर है कि करप्शन की भी पावर ऑफ अटॉर्नी किसी न किसी को दी होगी। दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बीच तलवारें खिंची हुई है।
यह खबर भी पढ़ें
अखिलेश यादव के बयानों से खुली गठबंधन की पोल
वीडी शर्मा ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयानों के हवाले से कहा है कि उनके बयानों से गठबंधन की पोल खुल गई है। खुद अखिलेश यादव ने कांग्रेस के नेताओं को दो कौड़ी का करार दिया है और मध्य प्रदेश के अंदर कांग्रेस की कोई औकात नहीं है और उनके दो कौड़ी के नेता कुछ भी बयान देते हैं जैसे शब्दों का प्रयोग किया है।
यह खबर भी पढ़ें
मप्र हाईकोर्ट का सरकार को निर्देश, 23 अक्टूबर तक निशा बांगरे के इस्तीफे और आरोपों पर करें कार्यवाही
ऐतिहासिक बहुमत के साथ BJP की जीत का दावा
बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने साफ किया है कि बीजेपी की बची हुई सीटों पर जल्द प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होने मध्य प्रदेश में ऐतिहासिक बहुमत के साथ बीजेपी की जीत का भी दावा किया है।