बीजेपी में बगावत पर वीडी इंदौर में बोले- कार्यकर्ता कभी-कभी तेज आवाज या गुस्से में बोल जाता है; रंजना के आरोप पर कैलाश ने दी सफाई

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
बीजेपी में बगावत पर वीडी इंदौर में बोले- कार्यकर्ता कभी-कभी तेज आवाज या गुस्से में बोल जाता है; रंजना के आरोप पर कैलाश ने दी सफाई

संजय गुप्ता, INDORE. विधानसभा चुनाव को देखते हुए सोमवार को इंदौर में बीजेपी का मीडिया सेंटर शुरू हुआ। इसके शुभारंभ करने बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा आए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला और साथ ही बीजेपी में टिकट कटने के बाद उठे बगावती सुरों को लेकर सफाई दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी भी मनुष्यों का संगठन है। दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। कभी कोई कार्यकर्ता गुस्से या तेज आवाज में अपनी बात कहता है, लेकिन सबकी बात सुनना हमारे नेतृत्व की पहचान है। सबकी बातें सुनी जा रही है और उनकी समस्या का समाधान भी निकाला जा रहा है। वहीं पूर्व मंत्री रंजना बघेल के मनावर से टिकट कटने के आरोप पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सफाई दी और कहा, मैं तो उस बैठक में भी नहीं था, अब वो आरोप लगा रही हैं तो मैं क्या कह सकता हूं।

BJP media center indore.jpgसोमवार को इंदौर में बीजेपी के मीडिया सेंटर का शुभारंभ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने किया।

जबलपुर में केंद्रीय मंत्री के साथ हुई घटना पर भी दी सफाई

जबलपुर में केंद्रीय मंत्री और मप्र चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ झूमाझटकी और गनमैन के साथ मारपीट की घटना पर उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ कुछ नहीं हुआ। वह कार्यकर्ताओं के साथ एक घंटे तक बैठे। किसी के मन में कुछ गुबार होता है तो वह अपने नेता के सामने ही निकालता है।

पूर्व मंत्री रूस्तम सिंह के पार्टी छोड़ने पर यह कहा

वीडी शर्मा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रूस्तम सिंह के बीजेपी छोड़ने पर कहा कि वह पार्टी के बड़े नेता रहे हैं। पार्टी ने उन्हें कई बड़े अवसर दिए। अब उन्हें लगता है कि कुछ और अवसर चाहिए और वो दूसरी जगह जाकर मिल सकते हैं तो इसमें क्या किया जा सकता है। आखिर लोकतंत्र है, वह कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं। टिकट बांटने के सवाल पर, बोले कि हमने अनुभवी और युवा चेहरे का संतुलन बैठाया है। मनावर में तो 26 साल के युवा को टिकट दिया है। बेहतर टिकट हमने बांटे हैं।

कांग्रेस का वचनपत्र झूठ का पुलिंदा, अभी से हार का कारण खोज रही

वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अभी से अपनी हार का कारण खोज रही है और ईवीएम पर सवाल उठा रही है, क्योंकि कांग्रेस ने प्रदेश की जनता के लिए कुछ नहीं किया। पिछले चुनाव में उनके वचन पत्र के चक्कर में किसान डिफाल्टर हो गए और कर्ज की किश्तें जमा नहीं की। अब वे कांग्रेस के बहकावे में नहीं आएंगे।

तकनीक से युक्त बना है मीडिया सेंटर

अभय प्रशाल स्थित मीडिया सेंटर का शर्मा, विजयवर्गीय के साथ प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने शुभारंभ किया और पूजा की। शर्मा ने कहा कि तकनीकों से युक्त सेंटर को प्रारंभ किया गया है, सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं को और संगठन द्वारा जनता के लिए किए परिश्रम को जनता तक पहुंचाने का कार्य मीडिया बखूबी ढंग से करता है।

'बीजेपी विकास और गरीब कल्याण के मुद्दे पर चुनाव में उतरी'

वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी विकास और गरीब कल्याण को लेकर चुनाव में उतरी है। पीएम नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार द्वारा किए गए गरीब विकास और कल्याण के कार्य ही चुनाव का आधार हैं। हम चुनाव ऐतिहासिक प्रचंड बहुमत के साथ जीतेंगे, यह निश्चित है। इस दौरान सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवेप्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू,प्रदेश प्रवक्ता गोविन्द मालू, नरेंद्र सलूजा, आलोक दुबे, वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे, वरिष्ठ नेता बाबू सिंह रघुवंशी, वरिष्ठ नेता गोपी कृष्णा नेमा ,आई डी ए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मालिनी गौड़, विधायक प्रत्याशी गोलू शुक्ला, अंजु माखीजा, उमा शशि शर्मा, प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट सुमित मिश्रा, प्रदेश मीडिया टीम के सदस्य प्रेम व्यास मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Indore News इंदौर समाचार Assembly Elections विधानसभा चुनाव BJP's media center started in Indore VD Sharma reached Indore BJP gave clarification on rebellion इंदौर में बीजेपी का मीडिया सेंटर शुरू वीडी शर्मा इंदौर पहुंचे बगावत पर बीजेपी ने दी सफाई