BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर बीजेपी-कांग्रेस अपना-अपना दावा कर रही है। 3 दिसंबर (मतगणना) को दावों की सच्चाई सामने आने वाली है। इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 150 से ज्यादा सीटें जीतने के लक्ष्य को अचीव करने का विश्वास है। बीजेपी नेतृत्व ने टीम भावना से काम किया है।
पोस्टल बैलेट पेपर मामले में प्रशासन ने क्लियरेंस दिया है
खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा ने बालाघाट में पोस्टल बैलेट छंटने के मामले पर कहा कि मेरी भी प्रशासन से बात हुई, उन्होंने क्लियरेंस भी दिया है। ऐसा नहीं है कि कहीं भी कुछ भी हो जाएगा। देश में संविधान है, नियम-कानून हैं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके जैसा शासन नहीं है कुछ भी करेंगे। यहां सारी चीजें नियम कायदे से हो रही हैं। कांग्रेस हार के डर से न घबराए।
'कांग्रेस के नुमाइंदे भागे तो इसमें किसी का क्या लेना-देना'
पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान बीजेपी फिर खरीद फरोख्त की कोशिश करेगी के जवाब में वीडी शर्मा ने कहा कि परिणाम तो आने दो। अभी से क्यों चिंता कर रहे हो। कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को हार का डर इतना है कि कभी ईवीएम पर आरोप लगाते हैं तो कभी खरीदने की बात करते हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जहां तक खरीदने की बात है तो अगर उनके नुमाइंदे भागे तो इसमें किसी का क्या लेना देना। हम बताते हैं उनकी सरकर क्यों गई। उन्होंने गरीबों का हक छीना, वादे पूरे नहीं किए। उसका यह दुष्परिणाम था की उनके लोग छोड़कर भागे।
यहां बता दें, 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बहुमत की सरकार बनी थी, लेकिन 15 महीने बाद यानी मार्च 2019 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने समर्थक मंत्रियों और विधायकों को बीजेपी में शामिल करा कर दिया था। जिससे कमलनाथ की सरकार अल्पमत में आ गई थी और सत्ता से बाहर हो गई थी।