New Update
JAIPUR. राजस्थान में बीजेपी की जीत के बाद सीएम के नाम को लेकर हलचल तेज हो गई हैं। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का नाम सबसे आगे है। इसी बीच उन्होंने विधायकों को अनौपचारिक तौर पर डिनर के लिए आमंत्रित किया। बताया जा रहा है कि अब तक वे 25 से ज्यादा विधायकों से मुलाकात कर चुकी हैं।
विधायक समाराम गरासिया ने बताई डिनर की बात
पिंडवाड़ा-आबू से विधायक समाराम गरासिया सिविल लाइन्स में वसुंधरा के आवास पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उन्हें डिनर के लिए फोन आया था।
राजे के घर पहुंचे कई विधायक
दिनभर वसुंधरा राजे के घर पर विधायकों के पहुंचने का सिलसिला चलता रहा। मालवीय नगर से वसुंधरा गुट के माने जाने वाले विधायक कालीचरण सराफ दिन में राजे से मिलकर निकल गए थे। वहीं शाम में वे एक बार फिर मिलने आए थे।
अब तक इन विधायकों से राजे ने की मुलाकात
- मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ
- शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़
- दूदू प्रेमचंद बैरवा
- मनोहरपुर थाना विधायक गोविन्द रानीपुरिया
- किशनगंज विधायक ललित मीणा
- अंता विधायक कंवरलाल मीणा
- बारां विधायक राधेश्याम बैरवा
- डग विधायक कालूलाल मीणा
- गुड़ामालानी विधायक केके विश्नोई
- सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल
- बांदीकुई विधायक भागचंद टाकड़ा
- नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा
- छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी
- जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा
- वैर विधायक बहादुर सिंह कोली
- ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत
- जायल विधायक मंजू बाघमार
- नावां विधायक विजय सिंह चौधरी
- पिंडवाड़ा-आबू रोड विधायक समाराम गरासिया
- निवाई विधायक रामसहाय वर्मा
- बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत
- केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम