JAIPUR. प्रधानमंत्री मोदी की जयपुर में जनसभा से पहले प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अब सक्रिय दिखाई देने लगी हैं। उन्होंने अपने आवास पर रक्षा सूत्र कार्यक्रम का आयोजन किया, इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में महिलाएं एकत्र हुईं वहीं इसके बाद रविवार को भी वे दिन भर पार्टी आयोजनों में सक्रिय दिखाई दीं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी उनसे उनके आवास पर मुलाकात की। जिसके बाद वे कोर कमेटी की बैठक में भी शामिल हुईं। बता दें कि परिवर्तन यात्राओं के आगाज के बाद वसुंधरा ने इन कार्यक्रमों से दूरी बना ली थी।
एक भी परिवर्तन यात्रा में नहीं हुई थीं शामिल
बता दें कि 18-19 दिन चली परिवर्तन यात्राओं में एक-एक करके सभी नेताओं को शामिल होना था लेकिन वसुंधरा ने इन यात्राओं में एक बार भी शिकरत नहीं की। अब पीएम के दौरे के ठीक पहले अचानक सक्रिय नजर आ रही हैं। रक्षासूत्र कार्यक्रम में वसुंधरा ने कहा कि आपकी इस अटूट शक्ति की वजह से मैं राजस्थान से कहीं नहीं जाने वाली। आपकी सेवा करूंगी, आपके साथ रहूंगी। पीएम के दौरे के पहले उनके इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि वसुंधरा चुनावों में अपनी स्थिति केंद्र से स्पष्ट कराना चाह रही थीं लेकिन केंद्र उन्हें कोई जवाब नहीं दे रहा था।
महिला अपराधों पर साधा सरकार पर निशाना
रक्षा सूत्र कार्यक्रम में वसुंधरा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज हर तरफ महिलाओं के अपमान की खबरें सुनाई देती हैं। एक दिन में 20-20 मामले सामने आ रहे हैं। अब मातृशक्ति को आगे आना होगा, क्योंकि बिना संघर्ष महिलाएं समाज में परिवर्तन नहीं ला सकतीं।
शेखावत से मुलाकात पर भी नजर
सियासी पंडित गजेंद्र सिंह शेखावत और वसुंधरा की मुलाकात के सियासी मायने निकाल रहे हैं। माना जा रहा है कि केंद्र की ओर से वसुंधरा की भूमिका स्पष्ट कर दी गई है। इसके बाद वसुंधरा ने पीएम मोदी की सभा के लिए लोगों से आह्वान किया, उन्होंने ट्वीट किया कि ‘ साथ आएं, परिवर्तन लाएं’। बता दें कि आज पीएम मोदी जयपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करने जा रहे हैं।