नवरात्रि से दिवाली तक राजधानी में सोच-समझकर पार्क करेंगे वाहन, नहीं तो जुर्माने के साथ गाड़ी भी होगी जब्त, जानिए ट्रैफिक व्यवस्था

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
नवरात्रि से दिवाली तक राजधानी में सोच-समझकर पार्क करेंगे वाहन, नहीं तो जुर्माने के साथ गाड़ी भी होगी जब्त, जानिए ट्रैफिक व्यवस्था

RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में त्योहारों के चलते बाजार में भीड़ बढ़ने लगी है। राजधानी के बाजारों में नवरात्र से ही भीड़ बढ़ने लगी है। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रायपुर के बाजारों को चार सेक्टर में बांटा है। बाजार में नो-पार्किंग में खड़े हर वाहन चाहे कार हो या दुपहिया सभी को क्रेन से उठाकर सीधे थाने ले जाया जाएगा। जुर्माना लेने के साथ भविष्य के लिए चेतावनी दी जाएगी। इस सिस्टम का पालन करने बाजारों में 16 पेट्रोलिंग गाड़ियां दौड़ेंगी। हर 500 मीटर पर दो-दो जवान को तैनात किए जाएंगे। इसके बाद भी जाम लगा तो ऑटो, ई-रिक्शा और कार की भी मालवीय रोड और सदर बाजार में एंट्री बैन की जाएगी। ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि निगम और पुलिस मिलकर बाजारों में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाएगी।

नवरात्र से दिवाली तक नो पार्किंग में खड़े वाहन उठेंगे ​क्रेन से

राजधानी के एमजी रोड से स्टेशन रोड तक के बाजार को सेक्टर-1 में रखा गया है। मालवीय रोड से सदरबाजार और गोलबाजार को सेक्टर-2 तय किया गया है। पंडरी कपड़ा मार्केट का इलाका सेक्टर-3 और तेलीबांधा बाजार से लेकर मॉल तक सेक्टर-4 रहेगा। हर सेक्टर में कैमरे से नजर रखी जाएगी। हर सेक्टर के मार्केट में 500 मीटर पर एक-एक ट्रैफिक के जवान तैनात रहेंगे। उनके साथ टीआई और डीएसपी रैंक के अधिकारी होंगे। हर सेक्टर में दो पेट्रोलिंग गाड़ी लगातार दौड़ेंगी। उनके साथ गाड़ियों को उठाने के लिए क्रेन रहेगा। इसके अलावा निगम का अतिक्रमण दस्ता भी रहेगा। वह सड़क पर लगने वाली दुकानों पर कार्रवाई करेगा।

इस दायरे से बाहर वाहन खड़े किए तो खैर नहीं

नई व्यवस्था के अनुसार दुकानों के सामने सफेद पट्टी के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी क्रेन से उठाया जाएगा। पुलिस अफसरों ने कारोबारियों से भी अपील की है कि वे दुकान में आने वाले ग्राहकों की गाड़ियां सड़क पर खड़ी ना करवाएं। ग्राहक को छोड़ने के बाद गाड़ियां खासतौर पर कार वहां से चली जाए और पार्किंग में खड़ी की जाए। कारोबारी ग्राहकों को भी समझाएं, क्योंकि मालवीय रोड में मल्टीलेवल पार्किंग, जवाहर बाजार, गांधी मैदान और सदरबाजार में पार्किंग है। कपड़ा मार्केट में भी पर्याप्त जगह है। सिर्फ एमजी रोड में दिक्कत है। वहां भी अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही जयस्तंभ चौक, कोतवाली, सत्ती बाजार में चौराहे के पास बेरीकेड लगाया जाएगा। जैसे ही बाजार के भीतर भीड़ बढ़ेगी दोनों ओर से कारों की एंट्री बंद कर दी जाएगी।


नवरात्रि से दिवाली पार्किंग व्यवस्था देशभर में दिवाली की धूम Navratri to Diwali parking arrangements छत्तीसगढ़ न्यूज Diwali celebrations across country Chhattisgarh News
Advertisment