तेलंगाना में चुनाव प्रचार करेंगे एमपी बीजेपी के दिग्गज नेता, इन सांसदों और विधायकों को मिली जिम्मेदारी

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
तेलंगाना में चुनाव प्रचार करेंगे एमपी बीजेपी के दिग्गज नेता, इन सांसदों और विधायकों को मिली जिम्मेदारी

BHOPAL. एमपी और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने बाद बीजेपी हाईकमान का फोकस अब राजस्थान और तेलंगाना पर है। इन दोनों राज्यों में अब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। बीजेपी ने तेलंगाना में चुनाव प्रचार के लिए कमर कस ली है। एमपी बीजेपी के दिग्गज नेता अब तेलंगाना चुनाव प्रचार करेंगे। इसके लिए बीजेपी के 22 नेताओं को जिम्मेदारी दी हैं। पार्टी हाईकमान के आदेश के बाद अब इन स्टार प्रचारकों को प्रचार करना है।

तेलंगाना चुनाव में निभाएंगे मुख्य भूमिका

मध्य प्रदेश के दिग्गज नेताओं को तेलंगाना जाने के लिए कहा गया है। इन नेताओं को वहां विधानसभा चुनाव में प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है। ये नेता इस हफ्ते में तेलंगाना के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेंगे। चुनाव प्रचार के लिए जाने वाले नेताओं में कई मंत्री और संगठन पदाधिकारी भी शामिल हैं। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राजस्थान में चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया है। तेलंगाना की 119 सीटों पर 30 नवंबर को मतदान होना है। यहां 28 नवंबर तक चुनाव प्रचार होगा। बता दे कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बीजेपी, सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति और कांग्रेस के बीच मुकाबला है।

22 नेताओं को तेलंगाना की जिम्मेदारी

बीजेपी हाईकमान ने 22 बीजेपी नेताओं को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें मंत्री नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग, अरविंद भदौरिया, विधायक रामेश्वर शर्मा, सांसद केपी यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, मंत्री मोहन यादव, यशपाल सिंह सिसोदिया, मंत्री कमल पटेल, जसपाल सिंह चावड़ा, शैलेंद्र बरुआ, आशुतोष तिवारी, विधायक शरदेंदु तिवारी, गौरव रणदिवे, मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर, जीतू जिराती, मुकेश चौधरी, सुरेंद्र शर्मा, बंशीलाल गुर्जर, गजेंद्र सिंह पटेल, राजेंद्र शुक्ल और रमेश मंदोला के नाम शामिल हैं।

भोपाल न्यूज MP BJP leaders will campaign in Telangana Telangana Assembly Elections 2023 बीजेपी नेताओं को प्रचार की जिम्मेदारी Bhopal News तेलंगाना में बीजेपी स्टार प्रचारक तेलंगाना में प्रचार करेंगे एमपी बीजेपी नेता तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 responsibility of campaigning to BJP leaders BJP star campaigner in Telangana
Advertisment