पूर्व सीएम की बहू और BJP प्रत्याशी कृष्णा गौर का वीडियो वायरल, मतदाताओं से कह रहीं कांग्रेस आई तो नहीं मना पाओगे नवरात्रि

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
पूर्व सीएम की बहू और BJP प्रत्याशी कृष्णा गौर का वीडियो वायरल, मतदाताओं से कह रहीं कांग्रेस आई तो नहीं मना पाओगे नवरात्रि

BHOPAL. भोपाल में गोविंदपुरा विधानसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी कृष्णा गौर का विवादित वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कृष्णा गौर यह कहती नजर आ रही हैं कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो वे नवरात्रि, करवा चौथ और दीपावली जैसे त्यौहार ऐसे नहीं मना पाएंगे। वे आगे कहती नजर आ रही हैं कि कांग्रेस सनातन विरोधी है और सनातन को खत्म करना चाहती है। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की बहू कृष्णा गौर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

कांग्रेस करेगी चुनाव आयोग से शिकायत

कृष्णा गौर का यह वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस आगबबूला है। कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि बीजेपी प्रत्याशी जिस तरह से झूठ का सहारा लेकर मतदाताओं के बीच भ्रम फैला रही हैं यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। मतदाताओं को धर्म के नाम पर डराया जा रहा है। कांग्रेस ने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करने का मन बना लिया है।

रविंद्र साहू झूमरवाला से है मुकाबला

कांग्रेस ने गोविंदपुरा सीट से रविंद्र साहू झूमरवाला को प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि यह सीट बीजेपी की सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती है। वर्तमान में कृष्णा गौर ही यहां से विधायक हैं। उनसे पहले उनके ससुर स्व. बाबूलाल गौर यहां से लगातार जीतते रहे। पिछले चुनाव में ही बीजेपी ने बाबूलाल गौर की जगह कृष्णा गौर को यहां से टिकट दिया था और इस बार उन्हें दोहराया गया है।



MP News एमपी न्यूज़ BJP candidate Krishna Gaur Krishna Gaur's video goes viral Babulal Gaur BJP प्रत्याशी कृष्णा गौर कृष्णा गौर का वीडियो वायरल बाबूलाल गौर