छत्तीसगढ़ में नोटों के बंडल के साथ कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल, BJP ने की CBI जांच की मांग, लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में नोटों के बंडल के साथ कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल, BJP ने की CBI जांच की मांग, लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गरमाया हुआ है। राजनीतिक गलियारों में रविवार को एक वायरल वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है। यह वीडियो चंद्रपुर सीट से कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव से जुड़ा हुआ है। इस वीडियो में नोटों के बंडलों के साथ विधायक नजर आ रहे हैं। और कुछ लोगों से बातचीत कर रहे हैं। कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।

ओपी चौधरी ने CM भूपेश से पूछे 3 सवाल

मामले में बीजेपी प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए सरकार से तीन सवाल किए हैं। ओपी चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री या तो इस विधायक के खिलाफ कार्रवाई करें या फिर इस वीडियो को जांच के लिए सीबीआई को सौंपे अगर मुख्यमंत्री यह नहीं करते हैं तो यह माना जाएगा की यह सब उनके संरक्षण में हो रहा है।

उन्होंने पूछा कि क्या राज्य सरकार उस वीडियो को स्वीकार करेगी..? सीबीआई को जांच के लिए वीडियो सौंपेगी..? क्या कांग्रेस अपने विधायक के खिलाफ कार्रवाई करेगी या फिर मुझ पर फिर से एफआईआर करेंगे..? उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया है। प्रदेश की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार चाहे उनके खिलाफ कितनी भी FIR करवा दे, वे इस तरह के मुद्दों को उठाते रहेंगे। इसके बाद उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बौखलाहट में आ गई है। पीएम मोदी की सभा को लेकर भी कांग्रेस ने दुष्प्रचार किया मगर सभा में लोग लाखों की संख्या में पहुंचे।

मामले में बोले सीएम भूपेश

इधर कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव के वीडियो वायरल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस पैसे को लेकर किसी ने लेनदेन का आरोप नहीं लगाया है। बीजेपी नेता ओपी चौधरी इससे पहले भी SECL का पुराना वीडियो वायरल किया था।

यह मेरे खिलाफ षड्यंत्र : विधायक रामकुमार

वायरल वीडियो मामले में कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि यह मेरे खिलाफ षड्यंत्र है। पैसे के ऊपर मेरा ध्यान नहीं था, मैं तो खाली वहां बैठा हूं। वीडियो डालने वाले बता सकते हैं कि उनका उद्देश्य क्या है। उन्होंने आगे कहा कि मैं गरीब का बेटा हूं, गाय-भैंस चराने वाला हूं, मेहनत मजदूरी मैंने की है। गरीब का बेटा विधायक बना है तो बड़े लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। कांग्रेस की टिकट मिलने के बाद भी मेरे बारे में वीडियो वायरल किया गया था। आरोपों पर पलटवार करते हुए विधायक रामकुमार यादव ने वीडियो को उनकी छवि खराब करने की साजिश करार दिया है।

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Video of Congress MLA goes viral Congress MLA among the bundle of notes BJP accuses Congress of corruption Congress MLA Ramkumar Yadav कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल नोटों के बंडल के बीच कांग्रेस MLA BJP ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव
Advertisment