संजय गुप्ता, INDORE. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और विधानसभा एक के बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार शाम को मीडिया से चर्चा में कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। वह फिलिस्तीन, हमास पर अत्याचार के वीडियो बस्तियों में सप्लाय कर रही है और बता रही है कि देखो मोदीजी क्या करवा रहे हैं। बागियों पर विजयवर्गीय ने कहा कि धार में सब सैटल हो गया है, शाजापुर में भी हो गया है, कोई बड़ा इश्यू नहीं है सब हो जाएगा।
साड़ियां बांटने, शपथ पत्र में जानकारी छिपाने के आरोप पर खुलकर बोले
विजयवर्गीय ने कांग्रेस द्वारा साड़ियां बांटने का आरोप लगाने, वीडियो जारी करने पर कहा कि यह सभी डर्टी पॉलिटिक्स का हिस्सा है। मैं इसका जवाब नहीं दूंगा। रही बात शपथपत्र में छिपाने की वह 1990 का कोई मामला लेकर आए कि मैं फरार हूं, अरे मैं तब से छह विधायक, एक महापौर चुनाव लड़ चुका हूं, यहीं हूं। कुछ रह गया हो तो वह ठीक कर लेंगे, इतने केस होते हैं, देश भर में इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। वैसे भी सीधे लड़ना चाहिए, कांग्रेस को इस प्रकार की डर्टी पॉलिटिक्स नहीं करना चाहिए।
मैं सिर्फ एक राजनीति करता हूं डेवलपमेंट, डेवलपमेंट और डेवलपमेंट
विजयवर्गीय ने कहा कि मैं कभी डर्टी पॉलिटिक्स नहीं करता हूं। मेरा एजेंडा हमेशा एक ही होता है डेवलपमेंट, डेवलपमेंट और डेवलपमेंट। वहीं कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति और तुष्टीकरण की राजनीति करती है। कांग्रेस हार चुकी है बौखलाहट में क्या कर रहे।सभी के सामने है, सभी उम्मीदवार अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
खरगोन में हो रही तुष्टिकरण की नीति
दिल्ली से लेकर खरगोन तक तुष्टीकरण की नीति हो रही है। कांग्रेस के खरगोन प्रत्याशी रवि जोशी की बेटी फिलिस्तान व हमास के मारे गए लोगों को मौन श्रृंद्धाजलि दी। कहा कि खरगोन दंगे की जांच कराएंगे। यह सभी तुष्टीकरण की नीति है। सभी ने जी 20 में आतंकवाद के खिलाफ प्रस्ताव पास किया लेकिन उलट कांग्रेस आतंकवाद का सपोर्ट कर रही है।