संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में नामांकन के अंतिम दिन बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही शक्ति प्रदर्शन किया। बीजेपी की ओर से कैलाश विजयवर्गीय, रमेश मेंदोला के साथ बाकी प्रत्याशियों ने रैली निकाली तो वहीं कांग्रेस के पीसीसी चीफ कमलनाथ के साथ सभी प्रत्याशियों ने एक रथ में सवार होकर एकजुटता दिखाई। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने 160 सीट आने का दावा किया तो वहीं कांग्रेस के जीतू पटवारी ने 155 सीट जीतकर सरकार बनाने का दावा किया।
कमलनाथ बोले- पांच माह में घोषणा और भ्रष्टाचार मशीन की स्पीड डबल
कांग्रेस प्रत्याशियों की नामांकन रैली में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल हुए। पंजाब से आए अमरिंदरसिंह राजा बरार, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, शोभा ओझा और इंदौर-3 से पूर्व विधायक अश्विन जोशी समेत तमाम प्रत्याशी साथ रहे। मोतीतबेला पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो भ्रष्टाचार का शिकार नहीं है। यदि नहीं हुआ तो वह भ्रष्टाचार का गवाह जरूर है। हालत यह है कि रुपए दो, काम लो। 50 एकड़ जमीन है और रुपए दोगे तो गरीबी रेखा में शामिल हो जाओगे। शिवराज सिंह चौहान 10-10 घोषणाएं करते हैं। मैं कहता हूं एक-एक लाख पदों को भरने की घोषणाएं मत करिए, केवल जो खाली पड़े पद हैं, उनको ही भर दीजिए। शिवराजसिंह को ठगराज बताते हुए कहा कि पांच महीने में घोषणा और भ्रष्टाचार की मशीन की स्पीड डबल हो गई।
अश्विन को बुलाया, पटेल को साथ लिया, पटवारी का हाथ पकड़ा
मंच पर कमलनाथ ने अश्विन जोशी और विशाल पटेल को तवज्जो दी। इंदौर के सभी 9 प्रत्याशियों के नाम लेते समय अश्विन जोशी दिखाई नहीं दिए तो उन्होंने जोशी को मंच पर बुलाया। उन्होंने सभी प्रत्याशियों के नाम लेकर आखिरी में कहा कि अश्विन जोशी कहां हैं। मैं उनका नाम विशेष रूप से ले रहा हूं। इसके बाद कमलनाथ ने मंच पर अश्विन जोशी को अपने पास बुलाकर खड़ा किया। वहीं विशाल पटेल को युवा प्रत्याशी और दूसरी बार विधायक बनने का हवाला देकर अपने साथ खड़ा किया। जीतू पटवारी भी साथ में खड़े रहे और यात्रा में भी साथ रहे, सभा के दौरान जीतू पटवारी का हाथ पकड़कर उठाया। इसके पहले उन्होंने एयरपोर्ट लाउंज में नेताओं से बात की और नाराज लोगों को पार्टी के लिए काम करने के लिए कहा। कमलनाथ की रैली में कांग्रेस के साथ भगवा झंडे भी दिखाई दिए। इसे देख वहां से गुजर रहे लोगों को आश्चर्य हुआ।
मुहुर्त देख कैलाश रैली छोड़कर फार्म भरने गए
बीजेपी प्रत्याशियों ने भी राजबाड़ा से रैली निकाली। वहीं सभी प्रत्याशी अपने क्षेत्रों से समर्थकों के साथ राजबावाड़ा पर पहुंचे। सभी प्रत्याशी पहले ही फार्म भर चुके थे, लेकिन बीजेपी के विधानसभा एक से उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय और दो के उम्मीदवार रमेश मेंदोला का रह गया था। मेंदोला ने सुबह पहले ही पर्चा दाखिल कर दिया। विजयवर्गीय ने दोपहर 2.51 बजे फॉर्म जमा किया। टाइम दोपहर 3 बजे तक रहता है, ऐसे में वे नौ मिनट पहले पहुंच गए और मुहूर्त के टाइम पर फॉर्म भर दिया।
सुबह विजयवर्गीय ने 9.30 बजे खजराना गणेश मंदिर के दर्शन किए और गाय को गुड़-चने खिलाए। दर्शन के बाद वह बड़ा गणपति पहुंचे। राजवाड़ा होते हुए कलेक्ट्रेट तक रैली के रूप में पहुंचे। उनके साथ इंदौर-2 से प्रत्याशी रमेश मेंदोला ने भी नामांकन जमा किया। रैली से राजवाड़ा से कलेक्ट्रेट तक जा रहे विजयवर्गीय मेंदोला समय पर पहुंचने के लिए रैली वाहन से उतरकर दूसरे वाहन से कलेक्ट्रेट पहुंचे। ताकि दोपहर 3 बजे के पहले ही नामांकन जमा किया जा सके।
विजयवर्गीय बोले- चुनाव बाद कोई नजर नहीं आएगा
विजयवर्गीय ने कहा कि मोदीजी के प्रति लोगों को विश्वास है। बीजेपी पर भी लोगों को विश्वास है क्योंकि जब-जब पार्टी ने जो कहा वह किया है। कांग्रेस की तरह जनता को धोखा नहीं दिया, बल्कि परिवार की तरह समझा है। दावे से कहते हैं दो तिहाई सीट आएगी। कमलनाथ के दौरे पर कहा कि वह आठ-दस दिन और बीजेपी पर निशाना साधेंगे फिर वह चुनाव के बाद कभी पेरिस, लंदन अन्य जगह दिखेंगे, जनता को दिखेंगे भी नहीं, हम लोग हमेशा जनता के बीच रहेंगे। बीजेपी को 160 सीट मिलेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी की रैली वह (कमलनाथ) देख लें और फिर घर जाकर सो जाएं।
मेंदोला बोले- कैलाशजी ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे
बीजेपी प्रत्याशी मेंदोला ने कहा कि यह चुनाव हम विकास के नाम पर लड़ेंगे। हमने यहां खूब विकास किया है। हम जनता से अनुरोध करेंगे कि सनातन के विरोधियों को सबक सिखाए। कांग्रेस अभी दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रही है। कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 से ऐतिहासिक मतों से जीतेंगे। लोगों ने बीजेपी की सरकार और विकास को देखा है।