इंदौर में विधानसभा 2-3 में विजयवर्गीय का मास्टर स्ट्रोक, 10 वार्डों में स्वास्थ्य सर्वे, PM के बर्थडे पर होगा मेगा स्वास्थ्य शिविर

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर में विधानसभा 2-3 में विजयवर्गीय का मास्टर स्ट्रोक, 10 वार्डों में स्वास्थ्य सर्वे, PM के बर्थडे पर होगा मेगा स्वास्थ्य शिविर

संजय गुप्ता, INDORE. विधानसभा चुनाव के पहले इंदौर में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर विधानसभा दो और तीन को लेकर मास्टर स्ट्रोक खेला है। इंदौर को सफाई के साथ स्वास्थ्य के लिए भी नंबर वन बनाने का लक्ष्य रखते हुए उन्होंने प्रोजेक्ट के तौर पर विधानसभा दो और तीन के पांच-पांच वार्डों में नौ सितंबर से स्वास्थ्य सर्वे कराने की घोषणा की। इस सर्वे में कार्यकर्ता जिन्हें स्वास्थ्य दूत नाम दिया गया है, वह जाकर उनकी जानकारी लेंगे, लोगों के निशुल्क 154 तरह के चेकअप होंगे और जो बीमारी सामने आएगी, उनका उपचार और मेडिसीन भी निशुक्ल होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देश का सबसे बड़ा मेगा शिविर भी लगेगा और यहां देश के जाने-माने 150 से ज्यादा डॉक्टर आकर उपचार करेंगे। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इंदौर विधानसभा दो के विधायक रमेश मेंदोला और विधानसभा तीन के विधायक आकाश विजयवर्गीय भी उपस्थित थे।

यह केवल शुरूआत है, यह प्रक्रिया सतत जारी रहेगी

विजयवर्गीय ने बताया कि यह केवल शुरूआत है, प्रारंभिक चरण में दस वार्ड इसलिए ले रहे हैं, ताकि समस्याएं पता चल सकें और फिर बेहतर कर पूरे इंदौर के सभी वार्डों में इसे लाया जा सके, यह केवल दो विधासनभा तक सीमित नहीं रहेगा। मीडिया से चर्चा में बताया गया कि इसमें डॉक्टरों के साथ करार भी कर रहे हैं, जो सप्ताह में एक-दो बार ओपीडी लगाएंगे, साथ ही 15 दिन या एक माह में इंदौर में आकर सर्जरी भी करेंगे। यह निरंतर जारी रहेगा।

घर-घर जाकर बनेगी हेल्थ कुंडली

विजयवर्गीय, मेंदोला और आकाश ने बताया कि विधानसभा के कार्यकर्ताओं की टीम तैयार की गई है। साथ ही डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ भी होगा। कार्यकर्ता जिन्हें स्वास्थ्य दूत कहा गया है वह घर-घर जाकर मोबाइल एप्लीकेशन पर परिवार के हर सदस्य की जानकारी लेकर हेल्थ कुंडली भी बनाएंगे। इसके आधार पर बीमारियों की वर्गीकरण किया जाएगा, जिससे उपचार में आसानी होगी।

मोदीजी की जन्मदिन पर होगा शिविर

विधायक मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि कार्यकर्ता हेल्थ एंबेसडर बनकर मरीज को सेंटर पर लेकर आएंगे जहां पर पीड़ित की संपूर्ण एक्सरे सोनोग्राफी, ईसीजी, सीटी स्कैन, एमआरआई और 154 तरह के टेस्ट भी निशुल्क किए जाएंगे और दवाइयां भी निशुल्क दी जाएगी। जन स्वास्थ्य की इस ऐतिहासिक पहल के तीसरे चरण में गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज किया जाएगा। इसके लिए 17 सितंबर माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन पर विशाल शिविर लगाया जाएगा, जिसमें देशभर के 150 से ज्यादा विशेषज्ञ डॉक्टर भाग लेंगे। इनमें कैंसर, हृदय किडनी, हड्डी, सीवर, फेफड़े, नेत्र रोग, न्यूरोलॉजी और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर और मेडिकल साइंस, होम्योपैथी आयुर्वेद, यूनानी और योग के विश्वात विशेष उपचार करेंगे। जिन्हें सर्जरी की जरूरत होगी, उनकी सर्जरी भी निशुल्क करेंगे।

आगे बढ़कर आ रहे डॉक्टर, सीएसआर में मिल रही मदद

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस काम के लिए कई लोगों का सहयोग मिल रहा है। देश के 250 से ज्यादा डॉक्टरों को हमने पत्र भी लिखे हैं। कई लोगों से सीएसआर के तहत भी मदद हो रही है। विधायक मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि जनस्वास्थ्य की इस अनूठे प्रकल्प को योग और देश भर के शीर्षस्थ डॉक्टर्स, स्थानीय डॉक्टर्स, हॉस्पिटल, संस्थाओं आदि के सहयोग निशुल्क रहेगा। मरीज की संपूर्ण जॉब और दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के बाद इसका दूसरा और तीसरा चरण भी आयोजित किया जायगा। सतत चलते रहने वाले इस प्रकल्प के समन्वयक नीरामया सेवा फाउंडेशन के संचालक रामेश्वर नाइक है

इंदौर विधानसभा चुनाव MP News राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय दस वार्डों में होगा स्वास्थ्य सर्वे विजयवर्गीय ने खेला मास्टर स्ट्रोक National General Secretary Kailash Vijayvargiya health survey held in ten wards Vijayvargiya played a master stroke Indore Assembly Election एमपी न्यूज