इंदौर में बाइक-स्कूटी पर घूम रहे विजयवर्गीय, बोले- विकास नहीं केवल भोजन भंडारे हो रहे; सुरेजवाला ने सीएम-सिंधिया पर साधा निशाना

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
 इंदौर में बाइक-स्कूटी पर घूम रहे विजयवर्गीय, बोले- विकास नहीं केवल भोजन भंडारे हो रहे; सुरेजवाला ने सीएम-सिंधिया पर साधा निशाना

संजय गुप्ता, INDORE. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पूरी तरह से चुनाव अभियान में जुट गए हैं। गुरुवार, 28 सितंबर को सुबह से ही कई वार्डों में उनके भूमिपूजन के काम शुरू हो गए, जो शुक्रवार को भी जारी थे। ठेकेदारों से कहा जा रहा है कि चुनाव के पहले सड़क बनाकर दें, दो महीने का काम 40-50 दिन में करके दिया जाए। वहीं नाम घोषित होने के बाद विजयवर्गीय ने कहा था कि- चुनाव लड़ने का मन नहीं था, हेलीकॉप्टर से रोज पांच सभाएं और कार से तीन सभाएं करने का इरादा था। लेकिन अब प्रत्याशी बनने के बाद वह इंदौर विधानसभा एक की गलियों में बाइक और स्कूटी पर सवार घूमते हुए नजर आ रहे हैं।

कांग्रेस हो रही हमलावर, हेलीकॉप्टर की जगह दो पहिया पर आ गए

उधर, कांग्रेस विजयवर्गीय के प्रचार अभियान को लेकर हमलवार होने लगी है। कांग्रेस उनके दो पहिया वाहन पर घूमने वाले फोटो, वीडियो भी जारी कर रही है और तंज मारा जा रहा है कि इनका इरादा तो हेलीकॉप्टर से घूमने का था और यह स्कूटी पर आ गए। वहीं विजयवर्गीय के साथ युवराज उस्ताद, मनोज परमार दिखने को भी लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगी है और कहा जा रहा है कि उनके आते ही यह इंदौर एक में सक्रिय हो रहे हैं।

बीजेपी के 12 पार्षद, 15 साल विधायक भी, विजयवर्गीय बोले विकास नहीं हुआ

इंदौर एक विधानसभा में साल 2003 से 2018 तक बीजेपी के विधायक रहे पहले उषा ठाकुर और फिर दो बार सुदर्शन गुप्ता। साल 2018 से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला है। वहीं साल 2003 से ही 15 माह का समय छोड़कर प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। वहीं इंदौर विधानसभा एक के 17 वार्डों में बीजेपी के 12 वार्ड पार्षद हैं। लेकिन विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर एक में पांच साल से विकास रूक गया है। यहां भोजन-भंडारे तो बहुत हुए, लेकिन विकास काम नहीं हुआ है। भोजन भंडारे में तो हमारी पीएचडी है, इसमें हमारा मुकाबला कौन कर सकता है? साथ ही उन्होंने ठेकेदारों से भूमिपूजन के दौरान जब पूछा कि सड़क कब तक बना दोगे तो उन्होंने कहा कि दो महीने में, इस पर विजयवर्गीय ने कहा कि यह तो चुनाव के बाद का समय हो गया, चुनाव के पहले बनाओ, हम कोई चंदा-बंदा नहीं मांगते हैं, आराम से विकास के काम करो और 15 नवंबर तक इसे बनाकर दो। ठेकेदारों ने हामी भरी।

सुरजेवाला ने बताया सीएम, सिंधिया की साजिश

उधर, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के विधानसभा चुनाव में उतरने को सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की साजिश बताया। जिससे उन्होंने अपने घोर विरोधी नेताओं को उनकी मंशा के खिलाफ चुनाव में उतरवा दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह से दोनों ने षडयंत्र कर एक पिक्चर बनाई कि हम तो डूबेंगे सनम तुम्हें भी ले डूबेंगे। विजयवर्गीय को लेकर बोले कि वह एक तरफ कहते हैं चुनाव लड़ने का मन नहीं था, वह इंदौर की जनता का अपमान करते हैं और कहते हैं- मैं तो बहुत बड़ा नेता हो गया हूं, विधानसभा चुनाव क्या लड़ुंगा। हमारे कांग्रेस विधायक ने पांच साल वहां काम किया है, वह जाबांज विधायक हैं।

Indore News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज इंदौर समाचार Assembly Elections विधानसभा चुनाव Kailash Vijayvargiya came out on bike in Indore Vijayvargiya gave target to contractors इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय बाइक पर निकले विजयवर्गीय ने ठेकेदारों को दिया टारगेट