संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में कांग्रेस से विधानसभा चार के प्रत्याशी घोषित हुए राजा मंधवानी को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। रविवार को विधानसभा चार में पुतला दहन करने के बाद कई कार्यकर्ताओं ने गांधी भवन के बाहर जमकर हंगामा किया और फिर मंधवानी का पुतला फूंका। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महसाचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी सोमवार को मीडिया से चर्चा में जमकर हमला बोला कि पाकिस्तान के प्रति कांग्रेस के प्रेम से इंकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने तो इमरान खान के गाने को भी थीम सांग बनाया। उल्लेखनीय है कि मंधवानी पाकिस्तान से आए सिंधी हैं जिन्हें साल 2009-10 के करीब भारत की नागरिकता मिली थी। साथ ही वह बिल्डर हैं और कुछ माह पहले ही कांग्रेस की सदस्यता ली थी। विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि दो-तीन में बीजेपी के बाकी उम्मीदवारों की भी सूची आ जाएगी।
कांग्रेस पर लग रहे पैसे लेकर टिकट के आरोप- विजयवर्गीय
विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस की सूची फ्यूज बल्ब वाली माला जैसी है जो जलेगी नहीं। कांग्रेस पर कांग्रेसी ही आरोप लगा रहे हैं कि पैसे देकर टिकट दिए गए हैं। मंधवानी पर भी यही आरोप लगे हैं कि पैसे देकर ही विधानसभा चार से टिकट लेकर आए हैं, वह बिल्डर भी हैं, उद्योगपति भी, कमलनाथ भी उद्योगपति भी है, तो उन्हें टिकट दिया गया है। कांग्रेसी आरोप लगा रहे हैं कि यहां पिछड़ों की सुनवाई नहीं हो रही है और समांतियों के पास टिकट गए हैं।
मंधवानी, सज्जन वर्मा को पहचानने से इंकार
विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि मैं विधानसभा चार से विधायक रह चुका हूं, लेकिन मैं तो मंधवानी को नहीं जानता हूं। पता नहीं कांग्रेस ने कैसे टिकट दिया। वहीं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के उन पर दिए गए बयान (चले हुए कारतूस है विजयवर्गीय) पर कहा कि कौन वर्मा, मैं नहीं जानता हूं।
आकाश की तारीफ होना चाहिए
विजयवर्गीय ने कहा कि हमारी पार्टी परिवारवाद के खिलाफ है, इसलिए आकाश ने खुद ही मेरा टिकट होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिख दिया था कि मेरे टिकट पर विचार नहीं हो। इसके लिए तो आकाश की तारीफ होना चाहिए। वह अपनी विधानसभा में काफी लोकप्रिय है, उन्होंने काफी काम किया है और इसलिए लोग उनके टिकट की मांग कर रहे हैं।
मेरे कहने से कांग्रेस को वोट नहीं जाएंगे
कांग्रेस को एक भी वोट नहीं जाने के बयान पर उन्होंने कहा कि मेरे कहने से कांग्रेस को वोट नहीं जाएंगे, लेकिन कांग्रेसी कहें कि बीजेपी को वोट मत देना तो यह नहीं होगा। लोगों ने मेरे महापौर, विधायक सभी कार्यकाल देखे हैं, मेरे कार्यकाल के दौरान ही विकास की करवट हुई है।
बंगाल में बिलो द बेल्ट राजनीति होती है
- कैलाश ने कहा कि ममता बैनर्जी आएं या केजरीवाल इंदौर में प्रचार के लिए सभी को अधिकार है, लेकिन बंगाल में बिलो द बेल्ट राजनीति होती है तो मप्र में नहीं चलती है।
- पार्टी ने तय किया है कि मोदीजी के नेतृत्व में चुनाव होंगे तो इस पर सवाल उठाने का कोई मतलब नहीं है।
- नशाखोरी पर कंट्रोल के प्रयास अभी छोटे हैं। मैं जनप्रतिनिधि बन गया हूं अब बड़े और अधिकारपूर्वक प्रयास करेंगे।
- सीएम चौहान के सामने हनूमान किरदार वाले एक्टर से कोई फर्क नहीं, हम तो मूल हनूमान को मानते हैं