करोड़ों की डील के वायरल हो रहे वीडियो का सूत्रधार कौन, खेल कितना गहरा और खिलाड़ी कितने ऊंचे? जानिए सिर्फ द सूत्र पर

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
करोड़ों की डील के वायरल हो रहे वीडियो का सूत्रधार कौन, खेल कितना गहरा और खिलाड़ी कितने ऊंचे? जानिए सिर्फ द सूत्र पर

डिस्क्लेमर

विगत दिनों से सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता जानने के लिए thesootr का यह इंटरव्यू पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों का पालन करते हुए लिया गया है। इस खबर में संबंधित व्यक्ति जो भी दावा कर रहा है या जिन लोगों पर आरोप लगा रहा है thesootr उन आरोप और दावों की पुष्टि नहीं करता। किसी भी व्यक्ति की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाना हमारा उद्देश्य नहीं है। इस मामले से संबंधित जो भी व्यक्ति या पक्ष thesootr के समक्ष अपना पक्ष रखना चाहता है, उसका स्वागत है…

  • -संपादक


संजय गुप्ता @ INDORE

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के बेटे प्रबल देवेंद्र तोमर के एक व्यक्ति से एक के बाद एक चर्चा के वीडियो सामने आए, जिसमें करोड़ों के लेने- देन की बात की जा रही है। द सूत्र के विशेष संवाददाता संजय गुप्ता ने उस व्यक्ति से संपर्क किया और बात की और फिर उनसे पूछकर ही यह इंटरव्यू किया। इस बातचीत में उन्होंने खुलासा किया है कि आखिर वीडियो किसने लीक किया और क्या है पूरी कहानी…उन्हीं की जुबानी, पूरा इंटरव्यू…


प्रश्न- यह कब के वीडियो हैं, कब की घटना है?

जवाब- यह साल 2020 और 2021 की बात है, जब लॉक-डाउन हुआ था, तब के वीडियो हैं।


प्रश्न- पहले आपका पूरा परिचय जानना चाहूंगा।

जवाब- मैं 23 साल से कनाड़ा में हूं। कनेडियन सिटीजन हूं। किसी पार्टी से नहीं जुड़ा हूं। मेरे दादा फ्रीडम फाइटर थे, पंजाब से वह सांसद व एमएलए रहे, पटियाला से। मेरा नाम जगमन दीप है।


प्रश्न- आप नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर को कैसे जानते हैं ?

जवाब- मैं राजनीति में सक्रिय नहीं हूं, लेकिन पंजाब के नेता मेरे परिवार को जानते हैं, मेरे रिश्तेदार यहां कनाडा में ट्रूडो (कनाडा पीएम) के साथ हैं। प्रबल से मेरी दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी, फिर मैं 13 मार्च 2020 को दिल्ली उनसे मिलने आया था। इसके बाद लॉक-डाउन लग गया मैं फंस गया, मैं उनके घर 3 कृष्णनन नई दिल्ली में रहा। उन्होंने एक सरकारी गाड़ी भी मुझे दी, जिस पर भारत सरकार लिखा हुआ था, ताकि कोई रोके नहीं। ड्राइवर भी दिया, इस गाड़ी की फोटो भेजता हूं आपको। मेरी लुटियंस में फिर रुकने की व्यवस्था भी कराई। इसी दौरान वह मुझसे खुल गए। मैं 11 मई तक भारत में था। मैं भांग, गांजे की खेती करता हूं कनाडा में यहां पर यह लीगल है।

WhatsApp Image 2023-11-15 at 09.23.29_6e0f3308.jpg

(जगमन दीप का दावा है कि मंत्री तोमर के बेटे प्रबल देवेंद्र तोमर ने कोविड के दौरान दिल्ली में यह सरकारी गाड़ी उसके लिए उपलब्ध करवाई थी। )


प्रश्न- रुपए का लेन-देन कहां से हुआ शुरू ?

जवाब- मेरे साथ खुल गए तो बात हुई, मुझे निवेश करना है किसी प्रोजेक्ट में लेकिन इतनी राशि नहीं है। मुझे कहा कि कोई कंपनी प्रोजेक्ट लगाना चाहे पेस्टीसाइट, खनन में तो बताओ। इसमें 500 करोड़ पर 150 करोड़ लगेंगे।


प्रश्न- इसका क्या मतलब हुआ 500 पर 150 करोड़? क्या यह वह लेंगे प्रोजेक्ट में?

जवाब- हां! इतना निवेश हुआ तो 500 पर 150 करोड़ लेंगे, कनेडियन कंपनी से। यदि भारत की है तो यह 200-250 करोड़ रुपए होगा। कनेडियन कंपनियों से थोड़ा डरते थे।


प्रश्न – पैसे का लेन-देन कैसे होता था?

जवाब- एक त्यागी जी हैं आरबीआई से रिटायर मेरे दोस्त… उन्होंने कहा कि एक पंख फाउंडेशन है एनजीओ… उनकी माजिंदर सिंह सिरसा जी से अच्छी है। उनके अधीन कई गुरुद्वारे हैं। कितना कैश आता है, कोई दिक्कत नहीं होती। इस तरह बंदे मिला दिए और उन्होंने एक लाइन बना दी। मैं तो देवेंद्र की पत्नी हर्षिनी सिंह के लिए महंगी लिपिस्टिक, पर्स, मोबाइल, सब मैं ही भेजता था। इंस्ट्रग्राम पर मेरी पूरी बातचीत है, आपको भी चैट भेजता हूं।

WhatsApp Image 2023-11-15 at 09.23.31_1554f06a.jpg

(जगमन दीप का दावा है कि बेटे प्रबल देवेंद्र तोमर की पत्नी हर्षिनी सिंह से वह नियमित रूप से संपर्क में है और उनके लिए महंगे गिफ्ट भिजवाता रहता था। हर्षिनी सिंह के साथ चैट भी thesootr को जगमन दीप ने उपलब्ध करवाई है। )

WhatsApp Image 2023-11-15 at 09.23.33_6d4dfac3.jpg


प्रश्न- आखिर कितने करोड़ों का ट्रांजेक्शन किया आपने?

जवाब- मेरे को मेरा पता है, दस हजार करोड़ रुपए का। इनके एक भाई साहब हैं रोहित भाई साहब जॉर्जिया में, उनके जो भी पैसे हैं वही टेककेयर करते हैं।


प्रश्न- कभी आपकी नरेंद्र तोमर जी से सीधी बात हुई?

जवाब- हां कई बार मिले, बहुत बार साथ बैठे…


प्रश्न- क्या उन्हें भी जानकारी थी मामले की?

जवाब- मैं तो किसान आंदोलन के दौरान उन्हें हल भी देता था कि कॉर्पोरेशन बना लो किसानों की, उन्होंने मेरी बात भी सुनी। प्रबल देवेंद्र तोमर, उनकी पत्नी हर्षिनी सभी टच में थे।


प्रश्न- क्या और भी राजनेता आपसे संपर्क में रहे इस तरह?

जवाब- हां बीजेपी के तीन मंत्री हैं, एक पंजाब में ओमप्रकाश है, उनके भी वीडियो हैं। लेकिन सबसे ज्यादा करीबी तो यही हैं तोमर।


प्रश्न- वीडियो लीक के बाद आपको डर नहीं लगता, जांच होगी एजेंसियां आएंगी, मामला तूल पकड़ गया है?

जवाब- नहीं जी डरने वाले हम नहीं हैं। मैं मैग्नम 357 यह अपने तकिए के नीचे रखकर सोता हूं ( वह वीडियो में पिस्टल दिखाते हैं) मैं तो चाहता हूं मामला तूल पकड़े। ये 357 मैगन्म है, मेरे तकिए के नीचे रहती है।


प्रश्न- यह वीडियो कहां से लीक हुआ, आपने किया?

जवाब- नहीं, नहीं मैंने नहीं किया., यह तो नवजोत सिंह सिद्धू (क्रिकेटर व कांग्रेस नेता) की वाइफ मिसेज सिद्धू (नवजोत कौर सिद्धू) ने किया है, वह मेरे दोस्त है पंजाब से।

WhatsApp Image 2023-11-15 at 15.09.14_2b95fade.jpg

(द सूत्र ने नवजोत कौर सिद्धू का पक्ष भी जानने की कोशिश की, मगर उनसे संपर्क नहीं हो पाया। जैसे ही उनका पक्ष आएगा, उसे भी खबर में शामिल किया जाएगा। )


प्रश्न- लीक के पीछे कोई पॉलिटिकल एजेंडा तो नहीं?

जवाब- यह मेरे साथ ख़ड़े नहीं हुए तो मैंने सिद्धू मैडम को कहा था कि यह ऐसे निकले। तब उन्होंने कहा था मैं इनका इलाज करती हूं। मुझे फिर फोन आया (मिसेज सिद्धू का) कि तुम्हें पवन खेड़ा जी का फोन आएगा। मैंने कहा, कौन वह प्रियंका जी वाले? उन्होंने कहां- हां, मैंने वीडियो वह निकाल दिया तेरे वाला। इधर पवन खेड़ा ने द सूत्र के सवाल पर कहा - मेरी जगमन से बात हुई। हमारी बात होती है, ये बात जहां तक जाए अच्छा है, इसकी सच्चाई सामने आना चाहिए।


प्रश्न- क्या आपको नहीं पता था कि वीडियो लीक हुआ ?

जवाब- नहीं मैं तो खुद शॉक्ड हो गया यूट्यूब पर वीडियो देख। फिर मेरे मन में एक नेता सतपाल सिंह खेड़ा का ध्यान आया, उन पर शक गया, उनसे संपर्क नहीं हो पाया। मैंने मैडम सिद्धू को फोन किया, फिर उनका फोन आया और मुझे बताया कि तुमने तो बोला था कि जब तुम जेल में थे तो उन्होंने (तोमर) ने ऐसा किया था, तो मैंने निकाल दिया वीडियो, मैंने मप्र की निकाल दी।


प्रश्न- आप जेल क्यों गए थे, क्या मामला था?

जवाब- पंजाब की राजनीति खराब है। मुझे 2012 के एक पर्चा मामले में उलझा दिया। जून 2022 में दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया, तब मैं इन्हीं से मिलने आया था। मैंने इन्हें (देवेंद्र तोमर) को फोन लगाया, लेकिन उठाया नहीं।


प्रश्न- और किसी बात पर नाराज थे?

जवाब- एक बार फोन आया था, जब शिवराज सिंह जी को वापस सीएम ( मार्च 2020) में बना रहे थे। तब आया कि एक हजार करोड़ की व्यवस्था करो, पापा सीएम बन रहे हैं। मैंने कहा हो जाएगा। कंपनियां हैं लगा देंगी, लेकिन फिर हुआ नहीं।


प्रश्न- लोग कह रहे हैं और नरेंद्र तोमर जी भी कि यह वीडियो फेक है, फर्जी है?

जवाब- नहीं जी! सभी सही है। मैं एक वीडियो आपको भेजता हूं इनके साथ घऱ पर लंच करते हुए। सारे मैसेज भी भेजता हूं। मैंने तो इन्हें कोविड में रेमडेसिविर इंजेक्शन तक हर्षिनी सिंह को भेजे हैं।


प्रश्न- क्या और कोई धमाका वीडियो बाकी है?

जवाब- धमाका यह है कि यह कनाडा में जमीन खेती के लिए ले चुके हैं। जार्जिया में यूनिवर्सिटी ले चुके हैं। मेरे माध्यम से किसी और के नाम ली है। वह इनके परिवार से ही आते हैं।


कौन है माजिंदर सिंह सिरसा? क्यों नाम लिया कमलनाथ का…

sirsa.jpeg

तोमर से करोड़ों की डील के दावे करने वाले जगमन दीप सिंह ने जिस माजिंदर सिंह सिरसा का नाम लिया है, वह दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव होने के साथ ही पंजाबी समाज के बड़े नेता हैं। जब thesootr ने इस मामले में सिरसा से संपर्क किया तो उनका कहना है कि…

“ कमाल है… कोई मजाक ढंग का होना चाहिए। गुरुद्वारा कमेटी धार्मिक संस्था है, जिसको भी अकाउंट चेक करना है उसमें देखिए। सबके लिए ओपन होता है। ऐसा तो नहीं है कि हमारी मनमर्जी है कोई। जबसे इस कमेटी का गठन हुआ है तब से कुल 16 करोड़ रुपए विदेश से आया और वो जहां भी खर्च होता है उसका भी बैंक स्टेटमेंट होता है....जिसको दिया हो उसका नाम बता दें बैंक के इस खाते से दिया… उस खाते से दिया...मान लीजिए...मैं किसी को पैसे देता हूं तो बता दूंगा न कि आईसीआईसीआई में 30 तारीख को 5 करोड़ रुपए भेजा था... या 30 तारीख को 10 करोड़ रुपए आपने मुझे इस खाते में भेजा था… मैं भी नाम ले रहा हूं कमलनाथ का… वो भी तो कुछ करेंगे.... चुनावी पूरा मामला है.... पूरा चुनाव अब इस वीडियो पर लड़ा जाएगा.... एक बात तो है देखो… ये वीडियो जो भी करा रहा है… उसके पीछे तो कांग्रेस ही है न… तो पहले उसने वीडियो बनाई...रिकॉर्ड की...फिर वीडियो लीक हो गया… अब कह रहा है मैंने ही लीक की वीडियो.... तो भइया इतने दिन से वीडियो डाल रहा था तब सिरसा याद न आया.... कहता है गुरुद्वारा कमेटी में तो काउंट नहीं होता न....कह दिया होगा कि गुरुद्वारे में तो खाते नहीं होते… कैश जमा करा दो.. कोई हिसाब नहीं होता...ये धार्मिक संस्था है....इसका तो 100 रुपए भी अकाउंट फॉर होता है.... हमारे तो अकाउंट खुले हैं… हम तो किसी को मना नहीं करते… अब इसी को सच मान लो....इसमें भी क्या बुरी बात है....वो सोचेंगे की राजनीतिक तौर पर मैं इनको छोड़ दूंगा तो… इन काफिरों को मैं बख्श दूंगा ऐसा नहीं हो सकता… किसी के बोलने से फर्क नहीं पड़ने वाला और न ही मैं तुम्हें माफ करने वाला हूं… क्योंकि लड़ाई तो मैं लड़ता रहूंगा...कह दिया कि अभी के अभी वापस करो नहीं तो मानहानि करेंगे....कांग्रेस के सबको भेजूंगा कि वापस लो नहीं तो मानहानि करूंगा।


अभी इस कहानी के कई सवालों के जवाब अभी बाकि हैं। उन जवाबों के साथ हम फिर मिलेंगे, देखते रहिए thesootr….



son of Narendra Singh Tomar Viral video of Narendra Singh Tomar Devendra Tomar Narendra Singh Tomar's Canada connection Transaction allegations against Narendra Singh Tomar नरेंद्र सिंह तोमर का वायरल वीडियो नरेंद्र सिंह तोमर का बेटा देवेंद्र तोमर नरेंद्र सिंह तोमर का कनाडा कनेक्शन नरेंद्र सिंह तोमर पर लेनदेन के आरोप