इंदौर में विवेक तन्खा का बड़ा दावा- IB रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी को 60 सीटें मिलेंगी, महिला आरक्षण बिल को बीजेपी का जुमला बताया

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर में विवेक तन्खा का बड़ा दावा- IB रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी को 60 सीटें मिलेंगी, महिला आरक्षण बिल को बीजेपी का जुमला बताया

संजय गुप्ता, INDORE. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सोमवार (25 सितंबर) को इंदौर में बड़ा खुलासा किया। उन्होंने दावा किया कि उनके पास विश्वनीय सूत्रों से आईबी (इंटेलीजेंस ब्यूरो) की रिपोर्ट है कि मप्र में बीजेपी को केवल 60 सीट मिल रही है। बहुत हुआ तो यह 60 से 65 होगी। आगे पता नहीं क्या होगा? उन्होंने साथ ही कहा कि इस बार वह पार्टी चुनाव जीतेगी तो नए और अच्छे चेहरे मैदान में उतारेगी। मप्र में बीजेपी 20 साल से सत्ता में हैं और उनके खिलाफ जबरदस्त एंटी इनकम्बेंसी है। टिकट वितरण को लेकर कहा कि इस बार कांग्रेस समझदारी से आगे बढ़ रही है और चुनाव जीतने वाले को ही टिकट देगी। इसपर लगातार काम हो रहा है।

महिला आरक्षण- बीजेपी का एक और जुमला, रस्म अदायगी मात्र

महिला आरक्षण बिल नारी शक्ति वंदन को लेकर उन्होंने कहा कि यह बीजेपी का एक और जुमला और ईवेंट मात्र है। उन्हें एक ईवेंट करना था, वह इस बिल के जरिए कर लिया। उनकी इसे लाने की कोई मंशा ही नहीं थी। लाने के लिए कोई बंधन ही नहीं था सीधे एक तिहाई सीट आरक्षित करना चाहिए थी। मैंने इसकी मांग भी संसद में की थी। इस बिल के लिए पहले जनगणना होगी, फिर डिमिलिटेशन और फिर रोटेशन होगा, इसे 2029 में लागू करने की बात कही जा रही है, यह तो ईश्वर ही बताएगा कि कब लागू हो सकेगा, कांग्रेस ने पंचायत एक्ट सीधे लागू किया था और पूरे देश ने यह प्रस्ताव पास कर एक तिहाई आरक्षण महिलाओं को दिया था।

मोदी जी अभी तो कई बार मप्र में आएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल आने पर उन्होंन कहा कि अभी तो वह कई बार आएंगे। उन्हें पता है मप्र में बीजेपी हार रही है। वह तो अभी बहुत परेशान है, अभी तो सोचेंगे कि साल 2024 में वह क्या करेंगे। वहीं कांग्रेस के खिलाफ जन आक्रोश होने की बात पर उन्होंने कहा कि हमने किया क्या है, जो आक्रोश होगा। सत्ता में तो 20 साल वह रहे। हमने 15 महीने की सरकार संभाली है, पांच साल संभालते तो समझते कि हमारे खिलाफ आक्रोश है।

यह भी बोले तन्खा- मैं खुद सनातनी, ऐसी टिप्पणी नहीं होनी चाहिए

-संसद में दानिश की टिप्पणी से शर्म होती है कि हमारी संसद में ऐसे जनप्रतिनिधि मौजूद है।

- मैं खुद सनातनी हूं और मेरा मानना है कि किसी को भी इस तरह की टिप्पणी किसी भी धर्म को लेकरन हीं देना चाहिए, हम सभ्य और पढ़े-लिखे समाज में जी रहे हैं, यहां सभी धर्मों का सम्मान है।

MP News एमपी न्यूज Rajya Sabha MP Vivek Tankha राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा Vivek Tankha big revelation Vivek Tankha big claim IB report BJP 60 seats विवेक तन्खा का बड़ा खुलासा विवेक तन्खा का बड़ा दावा आईबी रिपोर्ट बीजेपी को 60 सीट मिलेगी