इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में मतदान शुरू, रिजल्ट देर रात तक, अध्यक्ष, सचिव पद के लिए तीन-तीन दावेदार

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में मतदान शुरू, रिजल्ट देर रात तक, अध्यक्ष, सचिव पद के लिए तीन-तीन दावेदार

संजय गुप्ता, INDORE. हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सालाना चुनाव के लिए बुधवार सुबह (22 नवंबर) 11 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। वोटिंग के लिए समय शाम 5 बजे तक रहेगा और इसके बाद काउंटिंग होगी। रिजल्ट रात 11 बजे तक संभावित है। खासकर प्रमुख पदों को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी। इस बार चुनाव का वैसा प्रचार नहीं हो सका जो हर साल होता था। कारण चुनाव था और त्योहार के चलते भी बीते सप्ताह कोर्ट बंद रही। सोमवार से ही प्रचार शुरू हो सका था। चुनाव में कुल 1807 मतदाता रजिस्टर्ड है।

कौन किस पद पर दावेदार

  • अध्यक्ष पद- अमरसिंह राठौर, रितेश ईनानी , पवन जोशी
  • उपाध्यक्ष पद- यशपाल राठौर, विश्वेष पलसीकर, सीपी पुरोहित, राजेंद्रसिंह सूर्यवंशी
  • सचिव पद - संजय करंजवाला, मनीष गड़कर, भुवन गौतम
  • सहसचिव पद- संजय सैनी, मधुसूदन यादव, आशुतोष शर्मा, अर्चना जड़िया, शशांक शर्मा, हर्षित शर्मा

कार्यकारिणी 5 पद

  • हार्दिक माहेश्वरी
  • कीर्ति अग्रवाल
  • विशाल सोनी
  • प्रभात पांडेय
  • तेजस व्यास
  • सौरभकुमार जैन
  • अरुण सिंह चौहान
  • निशा जायसवाल
  • धर्मेंद्र साहू

2002 के पहले तक वोटिंग नहीं होती थी

हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में वर्ष 2002 से पहले तक वोटिंग की जरूरत नहीं पड़ती थी। बैठक में ही कार्यकारिणी तय हो जाती थी। ‘वन बार वन वोट’ की व्यवस्था होने के बाद वकील अब दोनों संगठनों में सदस्य तो हैं, लेकिन वोट या तो हाई कोर्ट बार एसोसिएशन में देते हैं या इंदौर अभिभाषक संघ में। यही वजह है कि हाई कोर्ट बार में 3500 से ज्यादा सदस्य होने के बाद भी वोटिंग का अधिकार केवल 1807 को ही है।

जिला कोर्ट में तारीख तय नहीं

इंदौर अभिभाषक संघ के चुनाव भी कराए जाना हैं। अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष सहित अन्य पदों के दावेदारों ने जनसंपर्क शुरू कर दिया है, लेकिन चुनाव की तारीख अब तक तय नहीं हो पाई है। कई वकीलों ने अभिभाषक संघ को पत्र भी लिखा है।

MP News एमपी न्यूज Indore High Court Bar Association Bar Association elections Voting begins in the association elections इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन बार एसोसिएशन के चुनाव एसोसिएशन के चुनाव में मतदान शुरू