राजस्थान में 199 सीटों पर मतदान जारी, 1862 चुनावी मैदान में, 5.25 करोड़ से अधिक मतदाता डालेंगे वोट, सूने पड़े हैं ये मतदान केंद्र

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
राजस्थान में 199 सीटों पर मतदान जारी, 1862 चुनावी मैदान में, 5.25 करोड़ से अधिक मतदाता डालेंगे वोट, सूने पड़े हैं ये मतदान केंद्र

JAIPUR. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार, 25 नवंबर को प्रदेश की कुल 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं, जहां 5.25 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डाल सकेंगे। गौरतलब है कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 199 सीटों पर हो रहे चुनाव में करीब डेढ़ सौ सीटों पर सत्तारूढ़ कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधा मुकाबला होने के आसार हैं।

1862 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। जयपुर, जोधपुर समेत कई शहरों में सुबह से ही लंबी कतारें दिख रही हैं। मगर इस बीच खबरें आ रही हैं कि कई ऐसे भी मतदान केंद्र हैं जहां मतदातओं ने एक भी वोट नहीं डाला है। जयपुर जिले के बस्सी में और सिरोही जिले के पिंडवाड़ा में अब तक एक भी मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचे। ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। बता दें कि ग्रामीणों ने पूर्व में जिला कलेक्टर को भी इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा था। सीएम अशोक गहलोत ने कहा, 'कांग्रेस की जीत के बाद अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, यह तय आलाकमान मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी करेंगे। पार्टी जो भूमिका तय करेगी, वह मंजूर होगी।' बता दें कि इस चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर की सरदारपुरा सीट पर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालावाड़ जिले की झालरापाटन, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी राजसमंद की नाथद्वारा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट टोंक, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ चुरू जिले की तारानगर, उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां जयपुर की आमेर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़कर फिर से अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि 199 सीट पर 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां मतदाताओं की संख्या 5,25,38,105 है। राज्य में 36101 स्थानों पर कुल 51507 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

राजस्थान चुनाव के लिए मतदान को लेकर लोगों में उत्साह

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। आज सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों के बाहर कतार में खड़े लोग वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। जोधपुर में वोट डालने के बाद एक मतदाता ने कहा कि देश के विकास के लिए वोट डालना बहुत जरूरी है।

WhatsApp Image 2023-11-25 at 9.47.43 AM.jpeg

वसुंधरा राजे ने किया मतदान


Rajasthan Assembly Elections 2023 5.25 करोड़ मतदाता 199 सीटों पर मतदान राजस्थान विधानसभा चुनाव Voting on 199 seats राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 Rajasthan Assembly elections 5.25 crore voters