वोटिंग के लिए एमपी तैयार, 64 हजार 626 मतदान केंद्र, एयर एंबुलेंस और हेलिकॉप्टर तैनात, जानें प्रदेश में कितने मतदाता और प्रत्याशी

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
वोटिंग के लिए एमपी तैयार, 64 हजार 626 मतदान केंद्र, एयर एंबुलेंस और हेलिकॉप्टर तैनात, जानें प्रदेश में कितने मतदाता और प्रत्याशी

BHOPAL. मध्‍य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार 17 नवंबर को मतदान होगा। वोटिंग कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है। 230 विधानसभा क्षेत्रों में 64 हजार 626 पोलिंग बूथ बनाए गए है। प्रदेश में 4 हजार पिंक और 60 ग्रीन पोलिंग बूथ तैयार किए गए हैं। प्रदेश के सिर्फ तीन जिलों को छोड़कर बाकी पूरे प्रदेश में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। नक्सल प्रभावित मंडला, बालाघाट और डिंडौरी में सुबह 7 से दोपहर तीन बजे तक ही मतदान होगा। नक्‍सल प्रभावित इलाकों में एयर एंबुलेंस और हेलीकॉप्‍टर भी तैनात किए गए हैं। सभी केंद्रों पर वोटिंग शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले पोलिंग एजेंट के सामने मॉक पोल किया जाएगा।

जानें एमपी में कितने मतदाता

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कुल 230 सीटों पर शुक्रवार को मतदान होगा। 2 हजार 533 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं। इस चुनाव में 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। पुरुष मतदाता की संख्या 2 करोड़ 88 लाख 25 हजार 607 है। महिला मतदाता की संख्या 2 करोड़ 72 लाख 33 हजार 945 है। इनमें 80 साल से ज्यादा के 6 लाख वोटर और 100 साल से ज्यादा के 4 हजार वोटर हैं। इस बार प्रदेश में 22 लाख 34 हजार 861 वोटर पहली बार मतदान करेंगे। वहीं 1 हजार 373 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। प्रदेश में 5 लाख 3 हजार 872 दिव्यांग मतदाता है। मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस बार ज्‍यादा से ज्‍यादा वोटिंग हो इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

नक्‍सल प्रभावित जिलों में 7 से 3 बजे तक मतदान

मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करते हुए मतदान कराए जाने को लेकर जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि प्रदेश में कुल 64 हजार 626 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। तीन जिलों को छोड़कर सभी जिलों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। नक्‍सल प्रभावित जिले मंडला, बालाघाट और डिंडोरी में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक वोटिंग होगी। मतदान को लेकर एक एयर एंबुलेंस और दो हेलीकॉप्‍टर भी तैनात किए गए है।

पोलिंग पार्टियों और ईवीएम वाले वाहन जीपीएस से लैस

CEO अनुपम राजन ने आगे बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है। जिन वाहनों से पोलिंग पार्टियों और ईवीएम को भेजा गया है, सभी जीपीएस से लैस हैं। साथ ही वाहनों का रूट भी तय किया गया है। रूट से भटकने या कोई गड़बड़ी होने पर तुरंत सेंटर पर मैसेज पहुंचेगा। सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर लिए गए है। इस बार चुनाव में एमपी पुलिस के 2 लाख से ज्‍यादा पुलिस जवान और 700 कंपनियां तैनात की गई हैं। बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, नक्‍सली इलाके है, यहां सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।

एयर एंबुलेंस व हेलीकॉप्टर की तैनात

CEO अनुपम राजन ने बताया कि एक एयर एम्बुलेंस मतदान दिवस से पहले 16 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर चार बजे तक गोंदिया (महाराष्ट्र) में व इसके पश्चात गोंदिया से रवाना होकर 17 नवंबर मतदान सम्पन्न होने तक जबलपुर में उपलब्ध रहेंगी। इसके बाद यह एयर एम्बुलेंस गोंदिया के लिये रवाना हो जायेगी। मतदान दल पोलिंग बूथ में ही रात्रि विश्राम करेगा।

इसके साथ ही CEO ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक प्रदेश में सभी जगहों पर चेकिंग की गई। इसके तहत 335 करोड़ रुपए का माल जब्‍त किया गया है। 39 करोड़ कैश, 63 करोड़ रुपए की अवैध शराब सहित अन्‍य समान जब्‍त किया गया है।

MP Assembly Elections 2023 एमपी विधानसभा चुनाव 2023 MP election news एमपी चुनाव न्यूज Voting on 230 Assembly seats in MP Chief Electoral Officer Anupam Rajan Number of voters in MP एमपी में 230 विधानसभा सीटों पर मतदान मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन एमपी में मतदाता की संख्या