राजस्थान की श्रीकरणपुर सीट पर 5 जनवरी को वोटिंग, कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के बाद स्थगित हुए थे चुनाव, 8 जनवरी को आएगा रिजल्ट

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
राजस्थान की श्रीकरणपुर सीट पर 5 जनवरी को वोटिंग, कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के बाद स्थगित हुए थे चुनाव, 8 जनवरी को आएगा रिजल्ट

JAIPUR. कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण स्थगित हुए श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर 5 जनवरी को चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने मंगलवार को श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर सीट का चुनाव कार्यक्रम घोषित किया। जिसमें 12 से 19 दिसंबर तक नामांकन पत्र जमा होंगे। 20 दिसंबर को नामांकनों की जांच होगी। 22 दिसंबर तक नाम वापस लिए जाएंगे। 5 जनवरी को वोटिंग और 8 जनवरी को काउंटिंग होगी। चुनाव के लिहाज से श्रीगंगापुर जिले में आचार संहिता लागू हो गई है।

कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह के निधन से रद्द हुआ था चुनाव

कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के 19 नवंबर को निधन के बाद इस सीट पर चुनाव रद्द किए गए थे। इसके कारण 25 नवंबर को 199 सीटों पर ही चुनाव हुए थे। अब बची हुई एक श्रीकरणपुर सीट पर 5 जनवरी को चुनाव होंगे।

कांग्रेस दिवंगत प्रत्याशी कुन्नर के परिवार को दे सकती है टिकट

श्रीकरणपुर सीट पर कांग्रेस दिवंगत विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के बेटे या पत्नी को टिकट दे सकती है। कांग्रेस ने पिछली बार हुए उप चुनावों में नेताओं के परिवारों के सदस्य को टिकट दिए थे। कांग्रेस को सहानुभूति कार्ड खेल का उप चुनावों में फायदा भी मिला था। पिछली बार जिन विधायकों का निधन हुआ, उनमें उनके बेटे या पत्नी को टिकट दिया। सुजानगढ़ में मास्टर भंवरलाल मेघवाल के निधन के बाद उनके बेटे मनोज कुमार वल्लभनगर से गजेंद्र शक्तावत की पत्नी प्रीति शक्तावत, सहाड़ा से कैलाश त्रिवेदी की पत्नी गायत्री त्रिवेदी, सरदारशहर से भंवरलाल शर्मा के बेटे अनिल शर्मा को टिकट दिया था।

तीन चुनावों से बना हुआ संयोग

राजस्थान में पिछले तीन चुनावों से लगातार यह संयोग बना हुआ है कि 200 सीटों पर एक साथ वोटिंग नहीं होती। 2013 में चूरू और 2018 में रामगढ़ से बसपा उम्मीदवार के निधन की वजह से उन सीटों पर बाद में चुनाव हुए थे।

साल 2013-18 में बसपा कैडिंडेट्स के निधन से हुआ था इलेक्शन स्थगित

2013 के विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले चूरू से बसपा उम्मीदवार जेपी मेघवाल का निधन हो गया था, इसलिए चूरू में नई सरकार बनने के बाद वोटिंग हुई थी, इस चुनाव में राजेंद्र राठौड़ जीते थे। वहीं, 2018 में अलवर के रामगढ़ से बसपा उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह के निधन की वजह से चुनाव स्थगित हुआ था। रामगढ़ सीट पर गहलोत सरकार बनने के बाद चुनाव हुआ। इसमें कांग्रेस उम्मीदवार सफिया जुबैर जीतीं थी।

श्रीकरणपुर सीट का चुनाव शेड्यूल

  • अधिसूचना और नामांकन की शुरुआत- 12 दिसंबर 2023 (मंगलवार)
  • नामांकन की आखिरी तारीख- 19 दिसंबर 2023 (मंगलवार)
  • नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी- 20 दिसंबर 2023 (बुधवार)
  • नाम वापसी की अंतिम तारीख- 22 दिसंबर 2023 (शुक्रवार)
  • मतदान 5 जनवरी (शुक्रवार)
  • मतगणना 8 जनवरी (सोमवार)

श्रीकरणपुर सीट का कार्यक्रम घोषित काउंटिंग 8 जनवरी को राजस्थान न्यूज कांग्रेस प्रत्याशी के निधन से हुए थे स्थगित श्रीकरणपुर सीट पर चुनाव 5 जनवरी को schedule for Srikaranpur seat announced counting on January 8 Elections on Srikaranpur seat were postponed on January 5 due to death of Congress candidate Rajasthan News
Advertisment<>