मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 230 सीटों पर वोटिंग जारी, अब तक 11.13 फीसदी मतदान

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 230 सीटों पर वोटिंग जारी, अब तक 11.13 फीसदी मतदान
  • छतरपुर की राजनगर सीट पर बवाल, कांग्रेस प्रत्याशी के एक समर्थक की मौत होने से बवाल

  • कांग्रेस उम्मीदवार ने बीजेपी प्रत्याशी पर गाड़ी से कुचलकर हत्या का आरोप लगाया है

  • दिमनी में दो पक्षों में हंगामा, गोली चलने की थी सूचना, कलेक्टर ने किया खंडन


  • भिंड में बीजेपी प्रत्याशी राकेश शुक्ला के गनर ने की फायरिंग की, राकेश शुक्ला के बचाव में गनर ने किया हवाई फायर किया

BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 230 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। 2 हजार 533 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। प्रदेश में 64 हजार 626 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। 4 हजार पिंक और 60 ग्रीन बूथ बनाए गए हैं। सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान होगा। नक्सल प्रभावित बालाघाट, मंडला और डिंडौरी में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही वोटिंग होगी। प्रदेश में अब तक 11.13 फीसदी वोटिंग हुई है।

Screenshot 2023-11-17 104016.png

Screenshot 2023-11-17 104039.png

Screenshot 2023-11-17 104106.png

Screenshot 2023-11-17 104129.png

Screenshot 2023-11-17 104323.png

मध्यप्रदेश में सुबह 9 बजे तक 11.13 फीसदी मतदान

चुनाव आयोग ने प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों का अब तक का वोट प्रतिशत जारी किया है। सुबह 9 बजे तक प्रदेश में 11.13 फीसदी मतदान हुआ है। अब तक सबसे ज्यादा सारंगपुर विधानसभा सीट पर 20 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं सबसे कब इंदौर विधानसभा-3 में 1.45 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया मतदान

Home - 2023-11-17T083126.672.jpgपूर्व सीएम कमलनाथ, नकुलनाथ और प्रियानाथ

छिंदवाड़ा के सौंसर में पूर्व सीएम कमलनाथ ने वोटिंग की। मतदान केंद्र से पहले कमलनाथ हनुमान मंदिर पहुंचे और आशीर्वाद लिया। कमलनाथ के साथ उनके बेटे नकुलनाथ और बहू प्रियानाथ ने भी वोटिंग की। आपको बता दें कि कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी हैं, लेकिन वे सौंसर के शिकारपुर में रहते हैं। वे खुद को नहीं सौंसर के प्रत्याशी को वोट करते हैं।

Screenshot 2023-11-17 082039.pngमतदान से पहले हनुमान जी से लिया आशीर्वाद

कमलनाथ बोले- जनता सच्चाई के साथ

वोटिंग के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव में पैसा, शराब और प्रशासन का दुरुपयोग किया है, लेकिन जनता सच्चाई के साथ है। कौन जीतेगा, इसको लेकर उन्होंने कहा कि ये जनता तय करेगी।

कमलनाथ- 'क्या बीजेपी ने राम मंदिर का पट्टा लिखाया है'

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी के पास जब कोई मदुदा नहीं होता तब वो धर्म को मुद्दा बनाने की कोशिश करती है। राम मंदिर को लेकर उन्होंने कहा कि क्या बीजेपी ने मंदिर का पट्टा लिखाया है। कोर्ट का फैसला आने के बाद ही मंदिर का निर्माण हो रहा है।

मतदान से पहले क्या बोले सीएम शिवराज ?

Home - 2023-11-17T084333.124.jpgमहिलाओं ने सीएम शिवराज का मुंह मीठा कराया 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को वोटिंग से पहले महिलाओं ने मिठाई खिलाई। सीएम शिवराज ने कहा कि हर तरफ लोगों में जबरदस्त उत्साह है। मुझे प्रदेश में लाड़ली बहनों, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों का प्रेम मिल रहा है।

सीएम शिवराज ने परिवार के साथ किया मतदान

Home - 2023-11-17T092104.968.jpgवोटिंग करने के बाद परिवार के साथ सीएम शिवराज

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह और बेटे कार्तिकेय और कुणाल के साथ मतदान किया।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की वोटिंग

Screenshot 2023-11-17 094237.pngपीतांबरा पीठ में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

Screenshot 2023-11-17 094320.pngमतदान केंद्र में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

दतिया में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पहले पीतांबरा पीठ की पूजा-अर्चना करके आशीर्वाद लिया और इसके बाद वोटिंग की।

Home - 2023-11-17T115307.464.jpgबीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने किया मतदान

Home - 2023-11-17T121723.239.jpgइंदौर-1 से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने पत्नी और बेटे के साथ की वोटिंग

मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने किया मतदान

Home - 2023-11-17T115759.525.jpgमंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने की वोटिंग

गुना में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने सभी नागरिकों से अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की। उनके साथ बीजेपी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार और नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद सविता गुप्ता ने भी वोट किया।

रायसेन में उदयपुरा सीट के कोटपार गणेश गांव में अब तक सिर्फ 1 वोट

Screenshot 2023-11-17 091158.png

रायसेन की उदयपुरा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रामकिशन पटेल के गृह ग्राम कोटपार गणेश गांव में अब तक सिर्फ 1 ही वोट डाला गया है। सिर्फ ग्राम चौकीदार ने ही वोट किया है। गांव में 2200 मतदाता हैं। बीजेपी नेता और पूर्व विधायक रामकिशन पटेल टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं। उन्होंने भी वोट नहीं डाला है। ऐसी आशंका है कि उनके समर्थन में गांववाले भी वोट नहीं देंगे। बीजेपी ने उदयपुरा सीट से नरेंद्र पटेल को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने देवेंद्र पटेल को प्रत्याशी बनाया है।

मध्यप्रदेश में कितने वोटर्स ?

मध्यप्रदेश 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 वोटर्स वोट करेंगे। इसमें 2 करोड़ 88 लाख 25 हजार 607 पुरुष हैं। महिला मतदाता की संख्या 2 करोड़ 72 लाख 33 हजार 945 है। 80 साल से ज्यादा के 6 लाख वोटर और 100 साल से ज्यादा के 4 हजार वोटर हैं। इस बार प्रदेश में 22 लाख 34 हजार 861 वोटर पहली बार मतदान करेंगे। वहीं 1 हजार 373 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। प्रदेश में 5 लाख 3 हजार 872 दिव्यांग मतदाता हैं।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव Madhya Pradesh Assembly Election BJP-Congress बीजेपी-कांग्रेस Madhya Pradesh Assembly Election Voting Voting Percentage mpelection2023 मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव वोटिंग वोटिंग प्रतिशत