मालवा-निमाड़ की 12 आदिवासी सीटों पर वोटिंग कम, सरदापुर, गंधवानी, बड़वानी, सेंधवा, अलीराजपुर में सबसे ज्यादा गिरी, 10 पर मामूली बढ़ी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
मालवा-निमाड़ की 12 आदिवासी सीटों पर वोटिंग कम, सरदापुर, गंधवानी, बड़वानी, सेंधवा, अलीराजपुर में सबसे ज्यादा गिरी, 10 पर मामूली बढ़ी

संजय गुप्ता, INDORE. मालवा-निमाड़ की 66 सीटों में इस बार बीजेपी-कांग्रेस लेकर जयस के विविध धड़ों का फोकस यहां की 22 आदिवासी सीटों पर रहा है। लेकिन इस बार यहां की 22 सीटों में से 12 सीटों पर वोटिंग प्रतिशत बीते चुनावों से कम हुआ है। खासकर सरदारपुर, गंधवानी, बड़वानी, सेंधवा, अलीराजपुर सीटों पर वोटिंग में काफी कमी देखी गई है। एक से लेकर छह फीसदी तक वोटिंग बीते चुनाव से कम हुई है। बाकी दस सीटों पर जहां वोटिंग अधिक भी हुई है तो वह कोई खास बढ़ोतरी वाली नहीं है, अधिकतम दो फीसदी तक ही वोटिंग में बढ़ोतरी देखी गई है। ऐसे में आदिवासी सीटों पर भाग्य किस प्रत्याशी के करवट बैठेगा इसे लेकर कई लोगों के गणित फेल हो सकते हैं।

बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए यह अहम क्यों?

सत्ता में आने के लिए यह सीटें बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए काफी अहम साबित होती है। बीते चुनाव 2018 में यहां 22 में से 15 सीट कांग्रेस, 6 सीट बीजेपी और एक सीट निर्दलीय के खाते में गई थी। यानि इन्हीं सीटों के चलते कांग्रेस सत्ता में आई तो बीजेपी सत्ता से बाहर गई थी। इसलिए इन सीटों पर इस बार बीजेपी का भी खास फोकस था।

22 सीटों पर इस तरह रही वोटिंग प्रतिशत

  • 174 बागली एसटी- कांग्रेस से गोपाल भौंसले, बीजेपी से मुरली भंवरा (मौजूदा विधायक बीजेपी के कन्नौजे)- 81.1 फीसदी (साल 2018 में 83.38 फीसदी)
  • 176 हरसूद एसटी- कांग्रेस से सुखराम साल्वे, मंत्री विजय शाह बीजेपी से (मौजूदा विधायक बीजेपी के शाह)- 79.46 ( 2018 में 78.98 फीसदी)
  • 178 पंधाना एसटी- कांग्रेस से रुपाली नंदू बारे, छाया मोरे बीजेपी की प्रत्याशी (मौजूदा विधायक बीजेपी के राम दांगोरे)- 78.01 फीसदी ((80.61 फीसदी)
  • 179 नेपानगर एसटी- कांग्रेस से गेंदू बाई चौहान, बीजेपी से मंजू राजेंद्र दादू (बीजेपी की सुमित्रा कास्डेकर मौजूदा विधायक)- 77.50 फीसदी (बीते चुनाव में 77.73 फीसदी)
  • 181भीकनगांव एसटी- यहां से मौजूदा विधायक झूमा सोलंकी को टिकट, बीजेपी से नंदा ब्रह्राम्णे सामने (कांग्रेस के झूमा सोलंकी अभी विधायक)- 76.12 फीसदी (77.39 फीसदी)
  • 186 भगवानपुरा एसटी- मौजूदा निर्दलीय विधायक केदार डाबर को टिकट, बीजेपी से चंदन सिंह वाम्कले (निर्दलीय डावर)- 77.01 फीसदी (76.56 फीसदी)
  • 187 सेंधवा एसटी- से मोंटू सोलंकी को कांग्रेस से, बीजेपी से अंतर सिंह आर्य (कांग्रेस विधायक ग्यारसीलाल रावत)- 72.64 फीसदी (76.30 फीसदी)
  • 188 राजपुर एसटी- मौजूदा विधायक बाला बच्चन को टिकट, बीजेपी से अंतर सिंह पटेल (कांग्रेस के बच्चन)- 791.9 फीसदी (80.09 फीसदी)
  • 189 पानसेमल एसटी- से चंद्रभागा किराडे को, बीजेपी से श्याम बर्डे (कांग्रेस के किराड़े)- 77.50 फीसदी (77.97 फीसदी)
  • 190 बडवानी एसटी- कांग्रेसस रंजन मंडलोई , बीजेपी से प्रेम सिंह पटेल (बीजेपी के पटेल)- 71 फीसदी ( 77.70 फीसदी)
  • 191 अलीराजपुर एसटी सीट- मौजूदा विधायक मुकेश पटेल को, बीजेपी से नागर सिंह चौहान (कांग्रेस के पटेल)- 67 फीसदी (70.02 फीसदी)
  • 192 जोबट एसटी- कांग्रेस से सेना पटेल को टिकट, बीजेपी से विशाल रावत प्रत्याशी (बीजेपी की सुलोचना रावत)- 54 फीसदी (52.71 फीसदी)
  • 193 झाबुआ एसटी- कांग्रेसस डॉ.विक्रांत भूरिया को टिकट, बीजेपी से भानू भूरिया (कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया)-65.61 फीसदी ( 65.17 फीसदी)
  • 194 दला एसटी- वीर सिहं भूरिया कांग्रेस से, बीजेपी से कालसिंह भांवर (कांग्रेस के वीर सिंह भूरिया)- 86.95 फीसदी (87.50 फीसदी)
  • 195 पेटलावद एसटी- मेडा वाल सिंह मौजूदा विधायक कांग्रेस से टिकट, बीजेपी से निर्मला भूरिया (कांग्रेस के वालसिंह मैड़ा)- 79.39 फीसदी ( 80.46 फीसदी)
  • 196 रदारपुर एसटी- मौजूदा विधायक प्रताप ग्रेवाल को, बीजेपी से वेल सिंह भूरिया (कांग्रेस के ग्रेवाल)- 74.20 फीसदी (81.48 फीसदी)
  • 197 गंधवानी एसटी- उमंग सिंघार मौजूदा विधायक, बीजेपी से सरदार सिंह मेडा (कांग्रेस के उमंग सिंघार)- 73.01 फीसदी (75.57 फीसदी)
  • 198 कुक्षी एसटी- हनी सुरेंद्र सिंह बघेल मौजूदा विधायक, बीजेपी से जयदीप पटेल (कांग्रेस के बघेल)-73.80 फीसदी (75.32 फीसदी)
  • 199 मनावर एसटी- कांग्रेस से विधायक डॉ. हीरालाल अलावा, बीजेपी से शिवराम कन्नौज (कांग्रेस के अलावा)- 77 फीसदी (साल 2018 में 79.45 फीसदी)
  • 200 धरमपुरी एसटी- मौजूदा विधायक पांछीलाल मेडा, बीजेपी से कालू सिंह ठाकुर (कांग्रेस के मेड़ा)- 79.50 फीसदी (साल 2018 में 79.47 फीसदी)
  • 219 रतलाम ग्रामीण एसटी- कांग्रेस से लक्ष्मण डिंडोरे, बीजेपी से मथुरालाल डावर (बीजेपी के दिलीप मकवाना)- 86.03 फीसदी (85.43 फीसदी)
  • 221- सैलाना एसटी सीट- मौजूदा विधायक हर्ष विजय सिंह गेहलोत को टिकट, बीजेपी से संगीता चारेल ( कांग्रेस के हर्ष विजय)- 90 फीसदी (89 फीसदी)
Indore News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव इंदौर समाचार Malwa-Nimar Voting on 12 tribal seats Voting on tribal seats मालवा-निमाड़ 12 आदिवासी सीटों पर वोटिंग आदिवासी सीटों पर वोटिंग