दिमनी से कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र तोमर के दरी और सूटकेस का क्या है राज? केंद्रीय मंत्री से ज्यादा मुरैना में है इनकी चर्चा

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
दिमनी से कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र तोमर के दरी और सूटकेस का क्या है राज? केंद्रीय मंत्री से ज्यादा मुरैना में है इनकी चर्चा

MORENA. 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को चुनाव मैदान में महारथी बनाकर भेजा है। इनमें से एक हैं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, जो मुरैना जिले की दिमनी सीट से चुनाव मैदान में हैं। बीजेपी की सोच है कि इतने बड़े नाम कठिन सीटों को निकालने के साथ-साथ आसपास की सीटों को भी प्रभावित करेंगे, लेकिन पूरे मुरैना जिले में नरेंद्र सिंह तोमर के प्रतिद्वंदी रविंद्र सिंह तोमर की चर्चा ज्यादा हो रही है, यहां उनके दरी और सूटकेस वाला बयान भी चर्चा में है।

कहीं भी रात गुजारने साथ लेकर चलते हैं दरी और सूटकेस

मुरैना में रविंद्र सिंह तोमर का वह बयान चर्चा में है जिसमें वे कहते हैं कि मैं हर वक्त दरी और सूटकेस साथ लेकर चलता हूं, 365 दिन जनता के बीच रहता हूं, जहां रात गुजारना पड़े वहीं दरी बिछाकर सो जाता हूं, सूटकेस में हर वक्त कपड़े रहते हैं। दरअसल रविंद्र तोमर अपने प्रतिद्वंदी कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर यही आरोप लगाते चले आ रहे हैं कि वे 10 साल से मंत्री हैं, 20 साल से प्रदेश में बीजेपी सरकार है। लेकिन वे कितनी बार दिमनी आए हैं। उनके कृषि मंत्री होने के बावजूद यहां के किसानों को खाद और बीज के लिए लाठियां खानी पड़ी। रविंद्र का यह भी आरोप है कि ये बीजेपी के नेता ही हैं जो चंबल को केवल डाकुओं और बदमाशों का इलाका बताते रहते हैं।

बीजेपी का बड़ा बरगद करेंगे धराशायी

रविंद्र तोमर दावा करते हैं कि यह चुनाव ऐतिहासिक होने वाले हैं क्योंकि इस बार बीजेपी का एक बड़ा बरगद धराशायी होने वाला है। बकौल रविंद्र इलाके की जनता इस कशमकश का भरपूर आनंद उठा रही है। लोग कह रहे हैं कि अब आया है ऊंट पहाड़ के नीचे। रविंद्र सिंह तोमर तो यह दावा करने से भी नहीं चूक रहे कि इस बार मुरैना जिले की सभी 6 सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज करेगी। इसके पीछे वे यह वजह बताते हैं कि यहां की जनता इस बार पिछले बार के मुकाबले ज्यादा बीजेपी से नाराज है।









MP News Narendra Singh Tomar नरेंद्र सिंह तोमर एमपी न्यूज़ contest for Dimani seat statement of carpet and suitcase दिमनी सीट का मुकाबला दरी और सूटकेस का बयान