बीजेपी ने जोधपुर से वरिष्ठ नेत्री सूर्यकांता का काटा टिकट तो संवेदना जताने सीएम गहलोत पहुंचे जीजी के घर

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
बीजेपी ने जोधपुर से वरिष्ठ नेत्री सूर्यकांता का काटा टिकट तो संवेदना जताने सीएम गहलोत पहुंचे जीजी के घर

JODHPUR. राजस्थान के रेतीले धोरों में राजनीति की तपिश बढ़ती जा रही है। जैसे-जैसे बीजेपी-कांग्रेस अपने उम्मीदवारों का ऐलान करते जा रहे हैं। घात-प्रतिघात और आघात की गोटियां सेट करने में धुरंधर भी लग गए हैं। अब इसे संवेदना कहा जाए या सेंधमारी का प्रयास कि बीजेपी ने जोधपुर की सूरसागर सीट से वरिष्ठ नेत्री सूर्यकांता व्यास का टिकट क्या काटा, सीएम अशोक गहलोत देर रात 12 बजे सूर्यकांता जीजी के घर मिलने पहुंच गए और संवेदना व्यक्त की।

गहलोत ने कहा- जीजी ने मेरी तारीफ की थी

सीएम अशोक गहलोत ने सूर्यकांता जीजी की टिकट कटने की यह वजह बताई है कि जीजी ने उनकी तारीफ की थी, इसलिए बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया। बता दें कि सीएम अशोक गहलोत भी जोधपुर से जीतकर मुख्यमंत्री बने हैं। वहीं उनके और सूर्यकांता व्यास के बड़े ही मधुर संबंध रहे हैं। सीएम गहलोत सूर्यकांता को अपनी बड़ी बहन मानते हैं।

प्रचार के दौरान भरी हुंकार

इधर एक दिन पहले सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर में चुनाव प्रचार करते वक्त बीजेपी के खिलाफ हुंकार भरी। उन्होंने कहा कि 2020 में उनकी सरकार गिराने का असफल प्रयास किया गया था। गहलोत बोले कि जिन लोगों ने यह नाकाम कोशिश की थी उन्हें यह पता नहीं था कि उनका पाला किससे पड़ा है। गहलोत ने कहा कि वे 3 मर्तबा राज्य की मुख्यमंत्री रहे और हर बार अपना कार्यकाल पूरा किया है। लोगों ने सोचा कि वे मेरे खिलाफ सफल हो जाएंगे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनका पाला किससे पड़ा है।


CM Gehlot expressed condolences CM reached home late at night to meet him BJP canceled Suryakanta's ticket राजस्थान न्यूज़ CM गेहलोत ने जताई संवेदना देर रात मिलने घर पहुंचे CM Rajasthan News बीजेपी ने काटा सूर्यकांता का टिकट