'गुंडा टैक्‍स' नहीं दिया तो विधायक के गुर्गों ने जेसीबी से 7 किलोमीटर तक खोद डाली नई सड़क

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
'गुंडा टैक्‍स' नहीं दिया तो विधायक के गुर्गों ने जेसीबी से 7 किलोमीटर तक खोद डाली नई सड़क

SHAHJAHANPUR. उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गुंडों में खौफ बताया जाता है, लेकिन राज्य के शाहजहांपुर में अलग ही मामला सामने आया है। यहां बन रही सड़क को दबंगों ने सात किलोमीटर तक खोद दिया है। बताया जा रहा है कि कुछ दबंगों ने खुद को स्‍थानीय विधायक का आदमी बताते हुए ठेकेदार से रंगदारी (गुंडा टैक्स) मांगा था। ठेकेदार ने देने से इन्‍कार किया तो इन लोगों ने दातागंज-बदायूं मार्ग को जेसीबी लगाकर सात किलोमीटर तक खोद डाला। इसके बाद वहां काम कर रहे मजदूरों पर हमला किया और मशीनों में आग लगा दी। पुलिस ने सरकारी संपत्ति नष्‍ट करने का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पीडब्‍ल्‍यूडी ने करोड़ों रुपये में दिया है ठेका

गोरखपुर के रहने वाले ठेकेदार शकुंतला सिंह शाहजहांपुर में स्‍टेट हाइवे दातागंज-बदायूं मार्ग के चौड़ीकरण का काम करवा रहे हैं। पीडब्‍ल्‍यूडी ने करोड़ों रुपये का यह ठेका शकुंतला इंटरप्राइजेज को दिया है। शकुंतला ने आरोप लगाया है कि जगवीर सिंह नामक एक शख्‍स ने खुद को स्‍थानीय विधायक का प्रतिनिधि बताया और उनसे रंगदारी मांगी। इससे नाराज होकर जगवीर अपने गुर्गों के साथ आया और बन रही सड़क को जेसीबी लगाकर उखड़वा दिया।

विधायक के साथ नजर आता रहता है मुख्‍य आरोपी

 पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुख्य आरोपी जगवीर सिंह को वास्तव में अक्सर विधायक के साथ देखा जाता है। सड़क निर्माण का बजट 12 करोड़ रुपये था और एक स्थानीय राजनेता इसके लिए भारी कमीशन की मांग कर रहा था। जगवीर सिंह और 15-20 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया गया है, वहीं शाहजहांपर के डीएम ने कहा, 'हम इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और हालांकि अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, मुख्य आरोपी जगवीर अभी भी फरार है।'

विधायक का दावा : ठेकेदार ने बीमा पाने के लिए खुद सड़क खुदवाई

दूसरी ओर, स्थानीय विधायक का दावा है कि ठेकेदार ने सड़क बनाने के लिए कम गुणवत्ता वाली सामग्री का इस्तेमाल किया और मैंने इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने खुद सड़क को क्षतिग्रस्त किया होगा और बीमा दावा प्राप्त करने के लिए एफआईआर दर्ज करवाया है।

bullies dug the road for not getting goonda tax extortion in Yogi's UP News of Uttar Pradesh विधायक के गुर्गों की रंगदारी दबंगों ने गुंडा टैक्स नहीं मिलने पर खोदी सड़क योगी के यूपी में रंगदारी उप्र की खबर extortion by MLA's henchmen
Advertisment