मोदी राम- राम जपते रहे तो राहुल ने गाया अडानी राग, पांचों राज्यों में दोनों ही नेताओं ने जो कुछ किया वह सबकुछ सिर्फ यहीं पर

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
मोदी राम- राम जपते रहे तो राहुल ने गाया अडानी राग, पांचों राज्यों में दोनों ही नेताओं ने जो कुछ किया वह सबकुछ सिर्फ यहीं पर

BHOPAL. पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम, और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद से लेकर 30 नवंबर को तेलंगाना के चुनाव होने तक दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने प्रचार- प्रसार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। दोनों ही पार्टियों के छोटे नेताओं से लेकर पार्टियों के चेहरे यानी बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी तक ने अपनी पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने और वोट की अपील करने में जमीन-आसमान एक कर दिया। अब जबकि दो दिन बाद पांचो ही राज्यों के चुनाव परिणाम आने वाले हैं। साथ ही यह अनुमान भी सामने आ चुके हैं कि एग्जिट पोल में कहां- किसकी सरकार बनने जा रही है, ऐसे में द सूत्र ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से दोनों ही बड़े नेताओं यानी पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की रैलियों और जनसभाओं का स्कैन कर यह हिसाब- किताब लगाया है कि कौन, किस बात में भारी रहा और कौन चूक गया।

इन ग्राफिक की मदद से समझिए, पांच राज्यों में राहुल और मोदी की मेहनत का हिसाब- किताब….

राहुल या मोदी किसके भाषण ज्यादा?

बीजेपी ने इस बार चुनाव वाले किसी भी राज्य में सीएम फेस का ऐलान नहीं किया है। पार्टी पीएम मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ रही है। यही वजह है कि उनसे खूब जनसभाएं कराई गईं। पीएम मोदी ने कुल 39 रैलियां की, जबकि राहुल गांधी ने सबसे अधिक उन्होंने 45 चुनावी रैलियां कर जनसभाओं को संबोधित किया।


WhatsApp Image 2023-12-01 at 12.37.16 PM.jpeg

किस राज्य में कौन सबसे ज्यादा बार रुके?

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता अपनी जीत पक्की करने के लिए लगातार जनता से संपर्क कर रहे थे। मोदी मध्यप्रदेश में 12 बार रुके, जबकि राहुल 10 बार रुके।


WhatsApp Image 2023-12-01 at 12.37.16 PM (2).jpeg

मोदी-राहुल ने किस शब्द का कितनी बार किया जिक्र?

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मोदी और राहुल ने जनता को संबोधित करते हुए कई शब्दों का इस्तेमास किया। इसमें मोदी ने 108 बार राम और 86 बार पुण्य शब्द बोला। जबकि राहुल अपने ज्यादातर भाषणों में टैक्स, प्रदर्शन, निधि जैसे शब्दों को लेकर आए।


WhatsApp Image 2023-12-01 at 12.37.16 PM (1).jpeg

भाषण में कितनी बार आया कौन सा शब्द ?

पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में 'किसान' शब्द का इस्तेमाल 229 बार, आदिवासी शब्द का 209 बार किया। जबकि राहुल ने सबसे ज्यादा 338 बार किसान शब्द बोला।

WhatsApp Image 2023-12-01 at 12.37.17 PM.jpeg



Assembly elections 2023 विधानसभा चुनाव 2023 Election 2023 cashbook accounts of Rahul-Modi in elections Modi or Rahul who is ahead Election News चुनाव 2023 कैशबुक चुनाव में राहुल-मोदी का हिसाब-किताब मोदी या राहुल कौन आगे