कैबिनेट में सीएम ने बिना चर्चा पास किया शराब दुकान बंद करने का प्रस्ताव तो प्रद्युम्न सिंह ने किया शिवराज को दंडवत प्रणाम

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
कैबिनेट में सीएम ने बिना चर्चा पास किया शराब दुकान बंद करने का प्रस्ताव तो प्रद्युम्न सिंह ने किया शिवराज को दंडवत प्रणाम

BHOPAL. मंगलवार को भोपाल में हुई कैबिनेट की बैठक में एक घटना ने सीएम समेत सभी मंत्रियों को हैरान कर दिया। दरअसल ग्वालियर की एक शराब दुकान को बंद करने का प्रस्ताव कैबिनेट में एक्स एजेंडे में आया, पर सीएम ने साफ कर दिया कि इस पर चर्चा की जरूरत नहीं है और प्रस्ताव को चुपचाप मंजूरी मिल गई। दरअसल इस शराब दुकान को बंद करवाना मंत्री प्रद्युम्न सिंह की नाक का सवाल था। प्रस्ताव पास होते ही प्रद्युम्न सिंह तोमर अपनी कुर्सी से उठे और चलती बैठक में सीएम को दंडवत प्रणाम कर दिया।

भावुक भी हुए तोमर

सीएम द्वारा प्रस्ताव को स्वीकृति दिलाने पर ऊर्जा मंत्री सीएम के पास पहुंचे और झुककर सिर सीएम के पैरों पर रख दिया। सीएम रोकते रहे, पर प्रद्युम्न नहीं रुके। भावुक होकर कहा कि आप तो भगवान हो, आप ही ये कर सकते हो। यह नजारा देख बाकी के मंत्री भी चौंक गए कि कैबिनेट मीटिंग में आखिर ये हो क्या रहा है। बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि सामान्य से एजेंडे के पास होने पर कोई मंत्री इस तरह सीएम के चरणों में लेट गया हो।

लोगों से कर रखा था वादा

दरअसल प्रद्युम्न सिंह तोमर इलाके के लोगों को वादा कर चुके थे कि उक्त शराब दुकान को बंद करवाकर ही छोड़ेंगे। तोमर ने कैबिनेट बैठक के बाद सोशल मीडिया पर बताया भी कि उस शराब दुकान को बंद करवाने लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। हालांकि कैबिनेट के मंत्रियों ने तो एक्स एजेंडे के उस प्रस्ताव पर ध्यान भी नहीं दिया था। पर जब तोमर इस तरह सीएम के आगे दंडवत हो गए तब मंत्रियों ने प्रस्ताव पर नजर दौड़ाई।

सीएम ने इसलिए नहीं कराई चर्चा

दरअसल सीएम नहीं चाहते थे कि शराब दुकान के मुद्दे पर चर्चा हो। वित्त विभाग प्रस्ताव पर आपत्ति जाहिर कर चुका था। फिर भी इसे पास किया गया। दरअसल सीएम का मानना था कि चर्चा होगी तो प्रदेश में और भी जिन शराब दुकानों का विरोध हो रहा है, वहां भी लोग शराब दुकानों को बंद कराने की कोशिशों में जुट जाएंगे। जैसे ही प्रस्ताव की बारी आई सीएम ने हाथ से इशारा करते हुए कहा कि इस पर चर्चा की जरूरत नहीं है। एक दुकान बंद होगी तो राजस्व का नुकसान होगा।

चरणागत मंत्रीजी...

शिवराज सरकार में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की चरण वंदना की राजनीति कोई पहली बार नहीं है। वे पहले भी कई मौकों पर आमोखास के पैर पड़ते आए हैं। आइए देखते हैं कुछ तस्वीरें…

1.jpg

संकल्प पूरा होने के बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चप्पलें पहनाईं तो उस दौरान भी तोमर ने सिंधिया के पैर पड़े थे। 

 2.jpg

संकल्प पूरा होने के बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चप्पलें पहनाईं तो उस दौरान भी तोमर ने सिंधिया के पैर पड़े थे। 

3.jpg

अस्पताल में भर्ती महिला के पैर दबाते हुए तोमर...

5.jpg

क्षेत्र में संपर्क के दौरान नाली साफ करने के बाद सफाईकर्मी के पैर धुलवाते हुए तोमर

4.jpg

जनसंपर्क के दौरान बुजुर्ग महिला के चरणों में मंत्री तोमर


MP News MP न्यूज़ Cabinet meeting कैबिनेट मीटिंग Pradyuman Singh Tomar salute to CM Shivraj प्रद्युम्न सिंह तोमर CM शिवराज को दंडवत प्रणाम