/sootr/media/post_banners/72c40fe1f0980b96295e37e1a73738e875dd5c8ef2f1971d06256119b0260181.jpg)
BHOPAL. मंगलवार को भोपाल में हुई कैबिनेट की बैठक में एक घटना ने सीएम समेत सभी मंत्रियों को हैरान कर दिया। दरअसल ग्वालियर की एक शराब दुकान को बंद करने का प्रस्ताव कैबिनेट में एक्स एजेंडे में आया, पर सीएम ने साफ कर दिया कि इस पर चर्चा की जरूरत नहीं है और प्रस्ताव को चुपचाप मंजूरी मिल गई। दरअसल इस शराब दुकान को बंद करवाना मंत्री प्रद्युम्न सिंह की नाक का सवाल था। प्रस्ताव पास होते ही प्रद्युम्न सिंह तोमर अपनी कुर्सी से उठे और चलती बैठक में सीएम को दंडवत प्रणाम कर दिया।
भावुक भी हुए तोमर
सीएम द्वारा प्रस्ताव को स्वीकृति दिलाने पर ऊर्जा मंत्री सीएम के पास पहुंचे और झुककर सिर सीएम के पैरों पर रख दिया। सीएम रोकते रहे, पर प्रद्युम्न नहीं रुके। भावुक होकर कहा कि आप तो भगवान हो, आप ही ये कर सकते हो। यह नजारा देख बाकी के मंत्री भी चौंक गए कि कैबिनेट मीटिंग में आखिर ये हो क्या रहा है। बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि सामान्य से एजेंडे के पास होने पर कोई मंत्री इस तरह सीएम के चरणों में लेट गया हो।
लोगों से कर रखा था वादा
दरअसल प्रद्युम्न सिंह तोमर इलाके के लोगों को वादा कर चुके थे कि उक्त शराब दुकान को बंद करवाकर ही छोड़ेंगे। तोमर ने कैबिनेट बैठक के बाद सोशल मीडिया पर बताया भी कि उस शराब दुकान को बंद करवाने लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। हालांकि कैबिनेट के मंत्रियों ने तो एक्स एजेंडे के उस प्रस्ताव पर ध्यान भी नहीं दिया था। पर जब तोमर इस तरह सीएम के आगे दंडवत हो गए तब मंत्रियों ने प्रस्ताव पर नजर दौड़ाई।
सीएम ने इसलिए नहीं कराई चर्चा
दरअसल सीएम नहीं चाहते थे कि शराब दुकान के मुद्दे पर चर्चा हो। वित्त विभाग प्रस्ताव पर आपत्ति जाहिर कर चुका था। फिर भी इसे पास किया गया। दरअसल सीएम का मानना था कि चर्चा होगी तो प्रदेश में और भी जिन शराब दुकानों का विरोध हो रहा है, वहां भी लोग शराब दुकानों को बंद कराने की कोशिशों में जुट जाएंगे। जैसे ही प्रस्ताव की बारी आई सीएम ने हाथ से इशारा करते हुए कहा कि इस पर चर्चा की जरूरत नहीं है। एक दुकान बंद होगी तो राजस्व का नुकसान होगा।
चरणागत मंत्रीजी...
शिवराज सरकार में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की चरण वंदना की राजनीति कोई पहली बार नहीं है। वे पहले भी कई मौकों पर आमोखास के पैर पड़ते आए हैं। आइए देखते हैं कुछ तस्वीरें…
संकल्प पूरा होने के बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चप्पलें पहनाईं तो उस दौरान भी तोमर ने सिंधिया के पैर पड़े थे।
संकल्प पूरा होने के बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चप्पलें पहनाईं तो उस दौरान भी तोमर ने सिंधिया के पैर पड़े थे।
अस्पताल में भर्ती महिला के पैर दबाते हुए तोमर...
क्षेत्र में संपर्क के दौरान नाली साफ करने के बाद सफाईकर्मी के पैर धुलवाते हुए तोमर
जनसंपर्क के दौरान बुजुर्ग महिला के चरणों में मंत्री तोमर