मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ कौन रच रहा बड़ा षड्यंत्र? कांग्रेस पर लगाया आरोप, बोले- मुझे किसी महिला के जरिए फंसाने की कोशिश

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ कौन रच रहा बड़ा षड्यंत्र? कांग्रेस पर लगाया आरोप, बोले- मुझे किसी महिला के जरिए फंसाने की कोशिश

BHOPAL. मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है, वैसे-वैसे राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इस बीच मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मंत्री का दावा है कि कांग्रेस किसी महिला के जरिए उन्हें फंसाना चाहती है। हांलाकि मंत्री ने कांग्रेस नेता का नाम उजागर नहीं किया है।

ये खबर भी पढ़िए...

कमलनाथ अपने गढ़ छिंदवाड़ा से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव इस बार नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

महिला अपराध में फंसाने का कांग्रेस रच रही षड्यंत्र

दरअसल भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कांग्रेस लगातार उनके और बीजेपी के अन्य नेताओं के खिलाफ षड्यंत्र का काम कर रही है। मंत्री का कहना है कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचे है, इसलिए वह बदनाम करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस लगातार बदनाम करके, आरोप लगाकर, षड्यंत्र करके खुद को बीजेपी से बेहतर बताना चाहती है। कांग्रेस के एक बड़े नेता अपनी कांग्रेस नेत्री से कह रहे थे कि देखो कोई महिला मिल जाए तो उसमें फंसाओ। बता दें, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह सागर में मल्टीलेविल पार्किंग के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यहां पर मंच पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

ये खबर भी पढ़िए...

दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी में 65 विधायकों और 15 सीनियर लीडर्स के नाम हुए तय, अब सीईसी लगाएगी अंतिम मुहर

मंत्री भूपेंद्र सिंह को बड़ी राहत

बता दें, कांग्रेस नेता ने मंत्री सिंह के खिलाफ लोकायुक्त में केस दर्ज कराया था। इसमें भूपेंद्र सिंह को क्लीनचिट मिल गई है। कांग्रेस ने मंत्री पर भ्रष्टाचार कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया था। इसकी शिकायत पर लोकायुक्त संगठन ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसमें लोकायुक्त संगठन ने जांच के बाद आरोप प्रमाणित नहीं पाए जाने पर शिकायत को बंद कर दिया है।

ये खबर भी पढ़िए...

मप्र में मिजोरम के कारण 15 अक्टूबर से पहले लगेगी आचार संहिता, वजह मिजोरम की विधानसभा के लिए 15 दिसंबर तक चुनाव कराना जरूरी

मप्र में मिजोरम के कारण 15 अक्टूबर से पहले लगेगी आचार संहिता, वजह मिजोरम की विधानसभा के लिए 15 दिसंबर तक चुनाव कराना जरूरी

MP News एमपी न्यूज Minister Bhupendra Singh मंत्री भूपेंद्र सिंह Minister Bhupendra Singh allegations against Congress conspiracy against Bhupendra मंत्री भूपेंद्र सिंह का कांग्रेस पर आरोप भूपेंद्र के खिलाफ षड्यंत्र