मध्यप्रदेश चुनाव में वोटिंग के बाद फलौदी सट्टा बाजार गर्म, जानिए MP में किसकी बनेगी सरकार ?

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश चुनाव में वोटिंग के बाद फलौदी सट्टा बाजार गर्म, जानिए MP में किसकी बनेगी सरकार ?

BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटिंग के बाद प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो गई है। 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे। इससे पहले कयासों का बाजार गर्म है कि किसकी सरकार बनेगी। राजस्थान का फलौदी सट्टा बाजार भी गर्म है कि कौन जीतेगा। फलौदी का अनुमान सबसे सटीक माना जाता है। हम आपको बता रहे हैं कि मध्यप्रदेश के नतीजे के बारे में फलौदी बाजार क्या कह रहा है...

बीजेपी-कांग्रेस में बराबरी का मुकाबला

फलौदी सट्टा बाजार के मुताबिक मध्यप्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच बराबरी का मुकाबला बना हुआ है। कांग्रेस को 113 से 116 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं बीजेपी को 107 से 110 सीटें मिलने की संभावना है। दोनों का भाव 1-1 ही चल रहा है, मतलब कोई भी पार्टी सरकार बना सकती है।

सबसे सटीक होता है फलौदी सट्टा बाजार का अनुमान

सट्टे के बाजार में हारने वाली पार्टी पर भाव ज्यादा होता है, वहीं जीतने वाली पार्टी पर कम भाव होता है। वोटिंग से 8 दिन पहले बीजेपी की सीटें कम होने का अनुमान लगाया गया था। फलौदी बाजार के सटोरिये देश ही नहीं दुनिया की राजनीति पर भी नजर रखते हैं। खेल के नतीजों और बारिश के अनुमान से लेकर हर चीज पर सट्टा लगाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि यहां का आकलन बिल्कुल सटीक होता है।

ये खबर भी पढ़िए..

मालवा-निमाड़ की 12 आदिवासी सीटों पर वोटिंग कम, सरदापुर, गंधवानी, बड़वानी, सेंधवा, अलीराजपुर में सबसे ज्यादा गिरी, 10 पर मामूली बढ़ी

सटोरियों की नमक नगरी

राजस्थान में फलौदी जिला है। ये नमक नगरी के नाम से भी फेमस है, क्योंकि यहां नमक उद्योग काफी संख्या में हैं। ये भारत की सबसे गर्म जगहों में से एक है। फलौदी सट्टा बाजार के भाव से ही देश के ज्यादातर सट्टा बाजारों में भाव तय होता है।

मध्यप्रदेश में कौन जीतेगा फलौदी सट्टा बाजार BJP-Congress मध्यप्रदेश चुनाव वोटिंग प्रतिशत Phalodi Satta Bazar Who will win in Madhya Pradesh मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव Madhya Pradesh Election Voting Percentage बीजेपी-कांग्रेस Madhya Pradesh Assembly elections