राजस्थान में 200 विधानसभाओं में से 199 सीट पर ही कई बार से चुनाव क्यों हो रहा, जानिए इसकी मुख्य वजह

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
राजस्थान में 200 विधानसभाओं में से 199 सीट पर ही कई बार से चुनाव क्यों हो रहा, जानिए इसकी मुख्य वजह

JAIPUR. राजस्थान में कुल विधानसभा सीटें 200 हैं, पर कई बार से यहां 199 सीटों पर ही चुनाव हो रहा है। प्रदेश में पिछले कई बार से ऐसा अपशुकन हो रहा है कि विधानसभा चुनाव के शुरुआत में सारी तैयारियां 200 सीटों के हिसाब से होती है, लेकिन नामांकन तक सब ठीक चलता है। प्र‍त्याशी भी कुछ दिनों तक मैदान में प्रचार में जुटा रहता है, पर चुनाव से पहले निधन हो जाता है और संबंधित विधानसभा का चुनाव स्थगित हो जाता है। आखिरकार आंकड़ा 199 सीट पर चुनाव होने तक अटक जाता है।

श्रीकरणपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी का निधन

राजस्थान की 200 में से 199 विधानसभा सीटों के लिए ही चुनाव कराए गए। एक सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया। श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर निर्वाचन सीट पर चुनाव रोका गया है। यहां कांग्रेस के वर्तमान विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर (75) थे। कांग्रेस ने उन्हें फिर से चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन 15 नवंबर को अचानक उनका निधन हो गया, ऐसे में चुनाव आयोग ने इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया।

लगातार तीसरा चुनाव जहां एक सीट पर चुनाव स्थगित हुआ

राजस्थान की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीट सिंह के निधन के कारण चुनाव स्थगित किया गया है। अब इस सीट पर मुख्य चुनाव के बाद उपचुनाव कराया जाएगा। इसके लिए चुनाव आयोग की ओर अलग से घोषणा की जाएगी। राजस्थान में यह लगातार तीसरा विधानसभा चुनाव है जबकि एक सीट पर चुनाव स्थगित किया गया है। इससे पहले साल 2018 और 2013 के विधानसभा चुनाव में भी एक सीट पर चुनाव नहीं हुए थे यानी उस समय भी 199 सीटों पर ही चुनाव हुए थे।

किसी सीट पर चुनाव स्थगित होने का नियम

राजस्थान की एक सीट पर चुनाव जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 52 के प्रावधानों के तहत चुनाव स्थगित किया गया है। इस नियम के अंतर्गत यदि किसी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी की नामांकन या वोटिंग से पहले मृत्यु हो जाती है, तो उस सीट पर मतदान स्थगित कर दिया जाता है। इसके कुछ दिनों बाद चुनाव आयोग दोबारा से वोटिंग की नई तारीख घोषित करता है। पहले ऐसा निर्दलीय प्रत्याशी की मौत पर भी होता था, लेकिन अब यह नियम सिर्फ मान्यता प्राप्त दल के प्रत्याशियों पर ही लागू होता है।


राजस्थान विधानसभा चुनाव Rajasthan Assembly elections राजस्थान समाचार राजस्थान में 200 विधानसभा सीट 199 सीट पर चुनाव की वजह राजस्थान में कई बार से 199 विधानसभा सीटों पर ही चुनाव 200 assembly seats in Rajasthan Reason for elections on 199 seats elections have been held on 199 assembly seats in Rajasthan several times Rajasthan News