Pandokhar Sarkar की किस बात से गुस्से में है सेन समाज, क्यों उठी #Arrest_PandokharBaba की मांग?

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
 Pandokhar Sarkar की किस बात से गुस्से में है सेन समाज, क्यों उठी #Arrest_PandokharBaba की मांग?

नेता तो गैर जिम्मेदार हैं ही... कथावाचक भी कम नहीं... जबकि कथावाचकों को तो जनता आइडियल मानती है... इनका काम तो समाज से भेदभाव मिटाना है लेकिन ये क्या कर रहे हैं... यूपी के औरेया में 14 अगस्त को मप्र के कथावाचक पंडोखर सरकार का दरबार लगा था... यहां सेन समाज के लड़के को पंडोखर सरकार यानी गुरुशरण शर्मा ने मंच से जातिसूचक शब्दों कहे... ऐसे आरोप लगे हैं... उसे मंच पर मुर्गा भी बना दिया... जो वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है...

Advertisment