क्या मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों के सहारे बीजेपी को मिलेगी जीत ? जानिए क्या कहता है अंक गणित ?

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
क्या मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों के सहारे बीजेपी को मिलेगी जीत ? जानिए क्या कहता है अंक गणित ?

BHOPAL. मध्यप्रदेश के चुनाव में कहा जा रहा है कि बीजेपी जो अब तक कांग्रेस से पिछड़ी हुई थी, उसकी हालत पिछले कुछ महीनों में सुधर गई है और वो कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने की स्थिति में आ चुकी है। इसके पीछे बीजेपी की महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना को वजह माना जा रहा है। क्या वाकई लाड़ली बहना योजना ने बीजेपी को रेस में ला खड़ा किया है? लाड़ली बहना योजना बीजेपी के लिए गेम चेंजर योजना कही जा रही है। क्या वाकई में ऐसा है ? अंक गणित क्या कहता है ?

MP में महिला वोटर्स और लाड़ली बहनाएं

  • मध्यप्रदेश में महिला मतदाताओं की संख्या - 2 करोड़ 60 लाख
  • लाड़ली बहना योजना का फायदा पाने वाली महिलाएं - 1 करोड़ 31 लाख
  • कुल महिला मतदाताओं में से 72 फीसदी महिलाओं को मिल रहा लाड़ली बहना योजना का फायदा

पिछले चुनावों में महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत

  • 2008 - 65.91 फीसदी
  • 2013 - 70.09 फीसदी
  • 2018 - 74.01 फीसदी

बीजेपी के उत्साह की वजह क्या है ?

पिछले 3 विधानसभा चुनावों में महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत लगभग 70 फीसदी है। इस औसत के आधार पर अनुमान लगाया जाए तो इस बार भी 70 फीसदी महिलाएं वोट डालेंगी। यानी कुल 2 करोड़ 60 लाख में से 1 करोड़ 82 लाख महिलाएं अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन संभावित 1 करोड़ 82 लाख महिलाओं में से 1 करोड़ 31 लाख यानी लगभग 72 फीसदी महिलाएं लाड़ली बहना हैं। बस यही नंबर बीजेपी में उत्साह पैदा कर रहा है।

पिछले विधानसभा चुनावों में वोटों का अंतर

  • 2008 - 5.24 फीसदी
  • 2013 - 8.4 फीसदी
  • 2018 - 0.02 फीसदी
  • 3 चुनावों का वोटों का अंतर औसतन 4.55 फीसदी

72 फीसदी महिलाओं पर बीजेपी का फोकस

मध्यप्रदेश में बीजेपी का पूरा फोकस ल महिला मतदाताओं में से उन 72 फीसदी महिलाओं पर है जो योजना का फायदा उठा रही हैं। पार्टी इस आशा में है कि इन 72 फीसदी महिलाओं में से बड़ा तबका बीजेपी के पक्ष में वोट जरूर डालेगा और पार्टी कांग्रेस से आगे निकलने में कामयाब हो जाएगी। अब ऐसा होगा कि नहीं और ये आंकडे या अंक गणित बीजेपी के पक्ष में जाएगा या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन बीजेपी को लग रहा है कि इस योजना से वो कांग्रेस को बराबरी की टक्कर देने में कामयाब जरूर हो गई है।

CONGRESS कांग्रेस Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव लाड़ली बहना योजना Ladli Behna Yojana BJP बीजेपी CM Shivraj सीएम शिवराज