एमपी में महिला वोटर्स ने बीजेपी को बनाया 'लाड़ली', कांग्रेस की गारंटियों पर शिवराज की 'लाड़ली बहना' भारी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
एमपी में महिला वोटर्स ने बीजेपी को बनाया 'लाड़ली', कांग्रेस की गारंटियों पर शिवराज की 'लाड़ली बहना' भारी

BHOPAOL.मध्य प्रदेश के वास्तविक चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे, लेकिन पांच राज्यों में मतदान पूरा होने के साथ ही अब एग्जिट पोल के अनुमान आ गए हैं। एक न्यूज एजेंसी के एग्जिट पोल अगर असल नतीजों में बदलते हैं तो भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत के साथ सत्ता बरकरार रखती नजर आ रही है। मध्य प्रदेश में बीजेपी को 140 से 162 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि कांग्रेस को 68 से 90 सीटें मिल सकती हैं।

बीजेपी की जीत में महिला वोट सबसे बड़ा फैक्टर

बीजेपी की इस प्रचंड जीत के अनुमान में सबसे बड़ा फैक्टर महिला वोट है। इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस के बीच वोट शेयर के लिहाज से छह फीसदी का अंतर है। एग्जिट पोल में बीजेपी को 47 और कांग्रेस को 41 फीसदी वोट मिलने के अनुमान हैं। महिला वोट की बात करें तो बीजेपी, कांग्रेस पर 10 फीसदी की बड़ी बढ़त बनाती दिख रही है।

लाड़ली बहना योजना के कारण बीजेपी को बढ़त

एजेंसी के एग्जिट पोल के आंकड़ों की मानें तो महिला मतदाताओं के आधे यानी 50 फीसदी वोट बीजेपी को मिल रहे हैं। कांग्रेस को 40 फीसदी महिलाओं ने वोट किए हैं। आधी आबादी के कॉन्सेप्ट पर देखें तो बीजेपी और कांग्रेस के बीच 6 फीसदी वोट के अंतर में सैद्धांतिक रूप से 5 फीसदी का गैप केवल और केवल महिला मतदाताओं के बीच मिली लीड की वजह से है। महिला मतदाताओं के बीच बीजेपी की इस बढ़त के लिए शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना को क्रेडिट दिया जा रहा है।

लाड़ली बहनों की संख्या 1.31 करोड़ के पार

लाड़ली बहना योजना की लाभार्थियों की संख्या सूबे में एक करोड़ 31 लाख के पार पहुंच चुकी है। एग्जिट पोल के अनुमान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी लाड़ली बहना योजना का जिक्र किया। सीएम शिवराज ने कहा कि चुनाव को लेकर कहा जा रहा था कि कांटे की टक्कर है, कांटे की टक्कर है। अरे क्या कांटे की टक्कर है। लाड़ली बहनों ने सारा कांटा निकाल दिया।

हमारी रैलियों में बहनें अधिक आती थीं- शिवराज सिंह

सीएम शिवराज ने ये भी कहा कि हमारी रैलियों में पुरुषों से अधिक बहनें आती थीं। एजेंसी के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस के वादों और गारंटियों की बजाय ट्राइड, टेस्टेड और क्रेडिबल शिवराज सिंह चौहान पर भरोसे के पीछे लाड़ली बहना योजना बड़ा फैक्टर बनकर सामने आई है। इसकी वजह पिछले पांच महीने से इस योजना के लाभार्थियों के खाते में जा रहा पैसा भी है।

Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव Assembly election results on December 3 exit poll estimates BJP to have majority Ladli Brahmin became a boon for BJP विधानसभा चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत का अनुमान लाड़ली बहना बनी बीजेपी के लिए वरदान