Lucknow. इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के इजरायल के समर्थन में बयान जारी करने के बाद कई विपक्ष दल सवाल उठा रहे हैं। दूसरी ओर, अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में फिलस्तीन और हमास के समर्थन में कुछ लोगों ने मार्च निकाला था, लेकिन अब यह उत्तर प्रदेश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसको लेकर अब योगी सरकार ने पुलिस को कड़े निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इजरायल-हमास युद्ध में भारत सरकार के स्टैंड के विपरीत किसी भी बयान या गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाए। सोशल मीडिया, धर्म स्थल समेत सभी स्थानों पर नजर रखी जाए। जो भी कानून का उल्लंघन करे तो कार्रवाई की जाए। संभवत: देश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री द्वारा ऐसा कोई कदम उठाया जा रहा है।
योगी ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
नवरात्र और आगामी त्योहारों को लेकर सभी जिलों के डीएम से सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इस दौरान उन्होंने अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि इजराइल युद्ध में भारत सरकार के विचारों के विपरीत किसी भी तरह की गतिविधि न होने पाए।
उन्मादी बयान और वक्तव्य जारी किया तो...
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इजरायल-फिलिस्तीन विवाद का जिक्र करते हुए पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए और कहा कि सभी पुलिस कप्तान अपने क्षेत्र में धर्मगुरुओं से तत्काल संवाद करें। इस प्रकरण में भारत सरकार के विचारों के विपरीत किसी तरह की गतिविधि स्वीकार नहीं की जाएगी। सोशल मीडिया हो अथवा धर्मस्थल कहीं से भी किसी भी प्रकार का उन्मादी बयान और वक्तव्य जारी न हों। यदि किसी के द्वारा ऐसा करने का कुत्सित प्रयास हो, तो तत्परता के साथ उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।
अलीगढ़ में फिलस्तीन के समर्थन में निकाला था मार्च
बीते सप्ताह इजरायली फोर्स और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद देश में ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर दो धड़ों में बंट गए हैं। अधिकांश लोग इजरायल पर भारत सरकार के स्टैंड के साथ हैं, जबकि कुछ लोगों ने हमास जैसे आतंकी संगठन के हमले का समर्थन किया है।
अल्लाह हूं अकबर के नारे लगाए
9 अक्टूबर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सैकड़ों छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में कैंपस में प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने वी स्टैंड फिलिस्तीन के साथ धार्मिक नारेबाजी भी की थी। छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में धार्मिक नारेबाजी करते हुए अल्लाह हूं अकबर के नारे लगाए थे। इस दौरान वह हाथों में वी स्टैंड विद फिलिस्तीन, एएमयू स्टैंड विद फिलिस्तीन के पोस्टर लिए हुए थे। इजरायल पर हुए हमास के हमले का भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरोध करते हुए इजरायल का समर्थन किया है।
देश के कई हिस्सों में फिलिस्तीन का समर्थन
भारत के दो शहरों चेन्नई और कोलकाता में इजरायल के विरोध में प्रदर्शन किए गए हैं, वहीं 13 अक्टूबर को एसआईओ इंडिया नामक संगठन इजरायल के विरोध में देशभर में प्रदर्शन करने जा रहा है। चेन्नई में तमिलनाडु मुस्लिम मुनेत्र कझगम फिलिस्तीन के समर्थन में सड़कों पर उतर आया है। फिलिस्तीनी नागरिकों पर इजरायल के हमले के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। कोलकाता में माइनॉरिटी यूथ फोरम के सदस्य फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं। वे फिलिस्तीन की आजादी के बैनर लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।