संजय गुप्ता, INDORE. मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान के गांव जैत (सीहोर) के ही निवासी युवक ने कई लोगों को उनका रिश्तेदार बताते हुए फोन किए। साथ ही खुद को डिप्टी कलेक्टर भी बताया, कई जगह खुद को टीआई भी बताया। शिकायत मिलने पर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध थाना विजय नगर में प्रतिरूपण और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
क्राइम ब्रांच ने बताया होटल सील करने गड्ढे में गाड़ने जैसी धमकी दी
क्राइम ब्रांच ने जारी प्रेस नोट में बताया कि क्राइम ब्रांच टीम को शिकायत प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति फर्जी डिप्टी कलेक्टर बनकर कर्णावत होटल के सुपरवाइजर को होटल सील करने और गड्ढे में गाड़ने जैसी धमकी दे रहा है। उक्त सूचना पर अपराध शाखा इंदौर की टीम और थाना विजय नगर पुलिस टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा। जिससे पूछताछ करने पर स्वयं का नाम ललित चौहान मूल निवासी ग्राम जैत जिला सीहोर का होना बताया। आरोपी के विरुद्ध थाना विजय नगर इंदौर पर अपराध धारा 419 , 506 IPC का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
अधिकारियों को सीएम का भतीजा भी बताया
वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी ने इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम पर कई बार फोन लगाए और फोन लगाकर विजयनगर थाना, गांधीनगर थाना और हीरानगर थाना प्रभारी का नंबर मांगा। अधिकारियों को फोन करके कहा था कि मेरे सीने में दर्द हो रहा है और मैं इलाज कराने के लिए एमवाय अस्पताल आया हूं। सीएम का भतीजा हूं। यहां देखने वाला कोई नहीं है। आरोपी के मोबाइल से और भी रिकॉर्डिंग मिलने की संभावना जताई जा रही है।