रतलाम के एक गांव में आ धमका तेंदुआ, जिस घर में घुसा वहां सो रहा था बच्चा, ग्रामीणों ने छप्पर हटाकर बच्चे को निकाला

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
रतलाम के एक गांव में आ धमका तेंदुआ, जिस घर में घुसा वहां सो रहा था बच्चा, ग्रामीणों ने छप्पर हटाकर बच्चे को निकाला

आमीन हुसैन, Ratlam. मध्य प्रदेश के रतलाम के एक आदिवासी अंचल बाजना के ग्राम बोदिना में रात लगभग 10 बजे एक तेंदुआ घुस गया। ग्रामीणों ने देखा कि तेंदुआ गांव में घूम रहा है जिसके बाद तेंदुआ एक मकान में जा घुसा, इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी वन विभाग का अमला गांव पहुंचा। स्थानीय थाना क्षेत्र पुलिस भी गांव पहुंची ग्रामीणों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम इंतजाम किए गए और तेंदुए के रेस्क्यू के लिए उज्जैन संभाग से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। करीब 6 घंटे तक गांव के एक मकान में तेंदुआ घुसा रहा जिसके बाद उज्जैन से आई रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 2 घंटे में तेंदुए का रेस्क्यू कर उसे पकड़ लिया।



बताया जा रहा है कि रतलाम आदिवासी अंचल सैलाना और बाजना क्षेत्र में पहले भी कई बार तेंदुए दिखाई दिए हैं। रात 10 बजे से लेकर तड़के 4 बजे तक गांव वालों को तेंदुए की दहशत में रहना पड़ा, वनविभाग की रेस्क्यू टीम ने 2 घंटे में बड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए का एक घर से रेस्क्यू कर उसे पकड़ लिया। वन विभाग के अधिकारियों की माने तो तेंदुआ बीमार दिखाई दे रहा है और सुस्त दिखाई दे रहा है।




  • यह भी पढ़ें 


  • इंदौर के इस्लामिया करीमिया सोसायटी के हाथ से जाएगी 500 करोड़ की जमीन, लीज नहीं होगी रिन्यू, दुकान सहित अवैध निर्माण होंगे जब्त



  • जिस घर में घुसा वहां सो रहा था बच्चा




    ग्रामीण समर्थ ने बताया कि रात करीब 10 बजे गांव में स्कूल के पास तेंदुआ दिखाई दिया जिसके बाद वो तेंदुआ एक घर में घुस गया। उस घर में एक बच्चा सोया था हमने ऊपर चढ़कर पत्रे हटाकर गांव के 2 लोगों ने मिलकर उस बच्चे को निकाला और पुलिस को और वन विभाग को सूचना दी।



    वहीं वन विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची कड़ी मशक्कत की और चेक किया कि घर के अंदर तेंदुआ है या नहीं। पुष्टि होने बाद उज्जैन से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया, रेस्क्यू टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद घर से तेंदुए का रेस्क्यू किया।


    दहशत में ग्रामीण गांव में आ धमका तेंदुआ Leopard rescue villagers in panic Leopard threatened in the village Ratlam News रतलाम न्यूज़ तेंदुए का रेस्क्यू