BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी का 'कमल' खिल गया है। प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिली। लाड़ली बहना योजना का इस जीत में जबरदस्त योगदान रहा। ये स्कीम गेम चेंजर साबित हुई। मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री डॉ. मोहन सिंह यादव को बनाया गया है। महिलाओं को चिंता है कि अब 'लाड़ली बहना योजना' बंद होगी या फिर जारी रहेगी। इस बीच महिला बाल विभाग ने एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में अपात्रों को बाहर करने के निर्देश दिए गए है। हालांकि जैसे ही मामला वीडियो में उछाला इस पत्र को वापस ले लिया गया।
पहले ये चिट्ठी निकाली..
बाद में ये चिट्ठी निकालकर निरस्त करने के आदेश दिए
चिट्ठी ने बहनों को डाला चिंता में
महिला बाल विभाग की इस एक चिट्ठी ने सवा करोड़ बहनों को चिंता में डाला दिया है। महिला बाल विभाग के आदेश में अपात्रों को बाहर करने के निर्देश दिए गए है। इस आदेश को कांग्रेस नेता सैय्यद जाफर ने एक्स पर शेयर किया है। उन्होंने इसे तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग की है।
सैय्यद जाफर ने X पर ये लिखा
सैय्यद जाफर ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा लाड़ली बहना योजना में लाभ लेने वाली बहनों को आपत्र कर योजना से बाहर करने की सरकार की साजिश है। उन्होंने मांग कि है कि पात्र आपत्र के सरकारी आदेश को तत्काल प्रदेश सरकार रद्द करें। सैय्यद ने महिला और बाल विकास विभाग का आदेश निरस्त करने की मांग उठाई है। प्रदेश में मोहर सरकार ने अपात्र महिलाओं को लाड़ली बहना योजना से बेदखल करने का आदेश दिया है।
शुरू किया जाए बहनों को जोड़ने का अभियान
कांग्रेस की मांग- वंचित करने की बजाय योजना में छूट गई बहनों को जोड़ने का अभियान शुरू किया जाए। कई ऐसी महिलाएं है, जिन्हें लाड़ली बहना योजना का फायदे नहीं मिल रहा है। सैय्यद ने सीएम मोहन यादव से महिलाओं की उम्मीदें नहीं तोड़ने की मांग की है।
कांग्रेस ने की रद्द करने की मांग
वहीं मप्र कांग्रेस ने भी X पर एक पोस्ट शेयर कर कांग्रेस पर सवाल उठाए है। उन्होंने पोस्ट में लिखा- लाड़ली बहना योजना में छंटनी शुरू। धीरे-धीरे सरकार योजना बंद करने की तैयारी में, लाड़ली से ठगी आने लगी सामने; हे ! सरकार, बंद करो ठगी का कारोबार।
Ladli Behna Yojana में महिला बाल विभाग के आदेश ने मचाया हड़कंप !
.
.#TheSootr #LadliBehnaYojanaMP #mpnews @ChouhanShivraj @BJP4MP @INCMP pic.twitter.com/6LxTPqRNvc— TheSootr (@TheSootr) December 15, 2023