देवास के एक गांव के प्रेमी जोड़े ने किया प्रेम विवाह, अब अपनों से ही जान का खतरा, सीएम शिवराज से लगाई सुरक्षा की गुहार

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
देवास के एक गांव के प्रेमी जोड़े ने किया प्रेम विवाह, अब अपनों से ही जान का खतरा, सीएम शिवराज से लगाई सुरक्षा की गुहार

Dewas. देवास के एक गांव के रहने वाले युवक-युवती ने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली। जिसके बाद उनके अपने ही उनकी जान के दुश्मन बन गए हैं। डर के मारे यह नवविवाहित जोड़ा शहर दर शहर लुकता छिपता फिर रहा है। पति-पत्नी दोनों को यह डर है कि यदि उनके घरवालों को उनका पता मिल गया तो वे उनकी जान नहीं बख्शेंगे। भोपाल पहुंचकर इस दंपती ने सीधे सीएम शिवराज सिंह चौहान से सुरक्षा की गुहार लगाई है। 



मंदिर में की थी शादी, बाद में की कोर्ट मैरिज



सोनकच्छ के खेरिया जागीर गांव के रहने वाल लाल सिंह चौहान ने गांव की ही पायल से शादी की है। दोनों 6 जून को घर से भागे थे। 7 जून को मंदिर में शादी की और फिर शाजापुर में कोर्ट मैरिज कर ली। दोनों बीएससी पास हैं। परिवार में माता-पिता और भाई काफी खफा हैं। लाल सिंह चौहान के परिवार के पास काफी खेती की जमीन है। उसे लगता है कि समाज में प्रतिष्ठा की खातिर परिवार किसी भी हद तक जा सकता है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • भोपाल में युवक को कुत्ता बनाया, पट्टा बांधकर भौंकने कहा, पीड़ित ने लगाया धर्मांतरण का दबाव डालने का आरोप, HM ने दिए जांच के आदेश



  • प्यार का पता चलने पर की थी मारपीट




    पायल ने बताया कि उसने जब अपने पिता से लाल सिंह से शादी करने की बात की तो उन्होंने उसकी जमकर पिटाई की थी। घर के एक कमरे में 3 दिन तक बंद रखा था, इस दौरान उसे खाना भी नहीं दिया गया था। उसे जबरदस्ती मामा के यहां भिजवा दिया गया। जल्द से जल्द उसका रिश्ता तय करने में परिवार जुट गया था। एक लड़के का रिश्ता भी आया लेकिन अकेले में बातचीत के दौरान उसने लाल सिंह से प्रेम के बारे में बता दिया था। इसके बाद हम दोनों ने घर से भागने का सोच लिया था। 



    सीएम से लगाई सुरक्षा की गुहार



    इस नवविवाहित जोड़े ने सीएम से सुरक्षा की गुहार लगाई है, राजस्थान रवाना होने से पहले जोड़े ने लिखित आवेदन के साथ-साथ सीएम हेल्पलाइन में भी अपना आवेदन दे दिया है। दोनों की यही विनती है कि उनके परिवार उन्हें उनके हाल पर छोड़ दें। वे एकदूसरे के बिना नहीं रह सकते थे, इसलिए परिवार की मर्जी के खिलाफ इतना बड़ा कदम उठाया है। वहीं अब देखना यह होगा कि इस नवविवाहित जोड़े के मामले में पुलिस क्या कदम उठाती है। 


    Opposition of home-society MP News MP न्यूज़ सीएम से लगाई सुरक्षा की गुहार अपनों से ही जान का खतरा घर-समाज की खिलाफत request for protection from CM threat to life from loved ones
    Advertisment