खरगोन में बैंक की नौकरी दिलाने के नाम पर महिला को भगा ले गया अधेड़ मुस्लिम, ग्रामीण बता रहे लव जिहाद का मामला, एसपी से की शिकायत

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
खरगोन में बैंक की नौकरी दिलाने के नाम पर महिला को भगा ले गया अधेड़ मुस्लिम, ग्रामीण बता रहे लव जिहाद का मामला, एसपी से की शिकायत

Khargone. खरगोन के देवला गांव के ग्रामीण इन दिनों गांव की एक महिला के लापता हो जाने से काफी आक्रोशित हैं। दरअसल महिला के एक मुस्लिम अधेड़ शख्स के साथ भागने का शक है। परिजनों का आरोप है कि अकरम खान नाम के शख्स ने महिला को बैंक में नौकरी लगवाने का झांसा दिया था और फिर उसे अपने साथ भगाकर ले गया। परिजन और ग्रामीणों का आरोप है कि यह सब लव जेहाद के चलते किया गया है। बता दें कि महिला 3 जुलाई से अपने घर से लापता है। जिसके बाद ग्रामीणों ने एसपी दफ्तर पहुंचकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। 




  • यह भी पढ़ें


  • इंदौर में लाड़ली बहना सम्मेलन का आयोजन, सीएम शिवराज करेंगे शिरकत, सुपर कॉरिडोर का यातायात रहेगा बाधित



  • खरगोन जिले के बिस्टान थाने के देवला गांव की एक महिला को बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर लव जेहाद का सनसनीखेज मामला  सामने आया है। 6 दिन से लापता महिला के परिजन और राठौड समाज के लोग खरगोन एसपी कार्यालय पहुंच गये। परिजन और ग्रामीणो ने लव जेहाद का आरोप लगाया। महिला के पिता और राठौड समाज के लोगो ने खरगोन में एसपी धर्मवीर से मिलकर शिकायत की है। शादी शुदा महिला 3 जुलाई से बिना बताये घर से चली गई है। हालांकि बिस्टान थाने में परिजनो की शिकायत पर पुलिस ने 3 जुलाई 2023 को गुमशुदा का प्रकरण दर्ज कर लिया। 



    बैंक का फर्जी आदेश भी दिया




    आरोप है की एसबीआई बैक में नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी अकरम निवासी बिस्टान ने महिला को भगा ले जाने का आरोप है। इसके लिए आरोपी द्वारा बैंक का फर्जी आदेश भी दिया है। जबकि आरोपी तीन बच्चों का बाप है। घटना को देखते हुए एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। 

     


    Khargone News खरगोन न्यूज़ Case of love jihad pretending to get a bank job a middle-aged man abducted the woman लव जिहाद का मामला बैंक की नौकरी दिलाने का झांसा महिला को भगा ले गया अधेड़