भोपाल में अकेली गाय पर झपटा बाघ, बाकी की गायों ने एक साथ बोल दिया हमला, एक साथ हमलावर होती गायों को देख मैदान छोड़ भागा टाइगर

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
भोपाल में अकेली गाय पर झपटा बाघ, बाकी की गायों ने एक साथ बोल दिया हमला, एक साथ हमलावर होती गायों को देख मैदान छोड़ भागा टाइगर

Bhopal. आपने वह कहावत तो सुनी ही होगी कि संगठन में शक्ति है या फिर बंधी मुट्ठी लाख की। इन कहावतों को चरितार्थ करने वाली तस्वीरें भोपाल में सामने आई हैं, जहां केरवा रोड स्थित मदरबुल फॉर्म में एक टाइगर ने सड़क किनारे बैठी एक गाय को अपना शिकार बनाने का प्रयास किया। टाइगर ने गाय पर अपनी पकड़ भी बना ली थी, पलक झपकते ही वह गाय को पछाड़ने ही वाला था कि वहां मौजूद अन्य गायों ने एक साथ मिलकर बाघ पर हमलावर रुख अपना लिया। इस एकजुट हमले ने बाघ को भयभीत कर दिया और वह मौके से भाग खड़ा हुआ। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज जब सामने आए तो इस घटना का पता चला। 



दो माह से बाघ दर्ज करा रहा आमद




बताया जा रहा है कि इस फार्म में बाघ की मूवमेंट दो माह से दिखाई दे रही है, बीते दिनों बाउंड्रीवॉल फांदकर टाइगर ने फार्म में प्रवेश किया था। एक आवारा कुत्ते का शिकार करने के बाद बाघ उसे अपने साथ बाउंड्रीवॉल फांदकर फार्म के अंदर ले गया था। बाघ लगातार यहां आता जाता रहा लेकिन उसने किसी मवेशी पर हमला नहीं बोला था। लेकिन ताजा घटना ने इलाके में बाघ की दहशत बढ़ा दी है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • उज्जैन में महाकाल मंदिर में सुरक्षा गार्ड और श्रद्धालुओं में विवाद, विवाद के बाद हुई मारपीट, घटना का वीडियो हो रहा वायरल



  • 18 जून का है वीडियो



    इस घटना के जो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं वे रविवार 18 जून के हैं। रात करीब ढाई बजे बाघ घात लगाकर दबे कदमों से आगे बढ़ा और झुंड से अलग बैठी गाय पर पीछे से हमला कर दिया। जिसके बाद गायों के झुंड ने अपनी साथी को मुश्किल में देख एकसाथ हमला कर दिया। जिसके बाद टाइगर मौके से दुम दबाकर भाग खड़ा हुआ। गायों के रंभाने की आवाज सुनकर कर्मचारी नींद से जाग गए। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चैक किए तो दहशत में आ गए। 



    अलर्ट हुआ जारी




    सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद वन विभाग के एसडीओ आर एस भदौरिया का कहना है कि बाघ के मूवमेंट के बाद फार्म के स्टाफ समेत आसपास के निवासियों को अलर्ट किया गया है। ताकीद दी गई है कि वे अकेले बाहर न निकलें, खासकर रात के वक्त बाहर निकलने से बचें। बता दें कि कलियासोत और केरवा के आसपास कई बाघ हैं। जो पहाड़ी के साथ-साथ मदरबुल फार्म में घूमते रहते हैं। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि गाय पर हमला करने वाला बाघ नर था या मादा। 




     


    Bhopal News भोपाल न्यूज़ A tiger pounced on a lone cow the cows attacked together the tiger ran away from the field अकेली गाय पर झपटा बाघ गायों ने एक साथ बोल दिया हमला मैदान छोड़ भागा टाइगर