ROHTAK. रोहतक में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता और वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने युवाओं के बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदेशभर में प्रदर्शन करने का ऐलान किया और रणनीति बताई।
'मंहगाई और बेरोजगारी में हरियाणा नंबर एक'
आप प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि मंहगाई और बेरोजगारी में प्रदेश नंबर एक हो गया है। प्रदेश में लाखों युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। सरकार के विभागों में एक लाख 80 हजार पद खाली पड़े हैं। AAP सरकार को मजबूर कर देगी कि ये खाली पद भरे, नहीं तो आप पार्टी 29 जून को प्रदेश भर में प्रदर्शन करेंगे। इसलिए सरकार युवाओं को समय रहते रोजगार दें।
आप का कांग्रेस पर निशाना
आप प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी में संगठन अब तक नहीं बना है, वे चाहे कितने भी दावे कर लें, लेकिन संगठन तक खड़ा नहीं हो पाया। कांग्रेस के नेता ही पूर्व सीएम हुड्डा के किए वादों से किनारा का रहे हैं। हुड्डा ऐसे होते तो पिछली सरकार में उन्होंने क्यों नहीं लोगों के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री दी। आज क्यों वे फ्री बिजली देने की बात कर रहे हैं।
पहले लोकतंत्र बचाने के लिए अध्यादेश के खिलाफ वोटिंग जरूरी
सुशील गुप्ता ने साफ किया कि अगर सभी पार्टी केंद्र सरकार के दिल्ली सरकार के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन नहीं करती है तो वे किसी का भी समर्थन नहीं करेंगे। पहले उन्हें लोकतंत्र को बचाने के लिए उस अध्यादेश के खिलाफ वोटिंग करनी पड़ेगी। कांग्रेस अगर अध्यादेश का समर्थन नहीं करती या उस दिन बायकॉट करती है तो एक तरह से बीजेपी का समर्थन करेगी।