छत्तीसगढ़ के लिए आम आदमी पार्टी की ''गारंटी'', आगामी चुनाव के लिए 9 बिंदुओं वाला घोषणा पत्र, रोजगार- बिजली-महिला-शिक्षा  पर फोकस

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के लिए आम आदमी पार्टी की ''गारंटी'', आगामी चुनाव के लिए 9 बिंदुओं वाला घोषणा पत्र, रोजगार- बिजली-महिला-शिक्षा  पर फोकस











Raipur. छत्तीसगढ़ के लिए आम आदमी पार्टी ने चुनाव को लेकर घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस केजरीवाल की गारंटी का नाम दिया गया है। इसमें 9 बिंदु आम आदमी पार्टी ने शामिल किए हैं। अरविंद केजरीवाल का कहना है कि कांग्रेस धर्म के नाम पर वोट मांगते है, अन्य पार्टियों से केजरीवाल की पार्टी अलग है। आज हम जनता की बात करेंगे, हर वादे को पूरा करेंगे। छत्तीसगढ़ में फ्री बिजली मिलेगी, छत्तीसगढ़ में फ्री शिक्षा मिलेगा, जनता से झूठा वादा नहीं करेंगे। बहुत ही शानदार स्कूल बनाएंगे उसी स्कूल में रिक्से वाले के बच्चे पढ़ेंगे उसी स्कूल में जज के बेटे पढ़ेंगे।







ये हैं आम आदमी पार्टी की 9 गारंटी





रोजगार गारंटी





हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा।





जब तक नौकरी नहीं मिलती तब तक हर बेरोजगार को ₹3000 महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।





लगभग 10 लाख बेरोज़गारों को सरकारी नौकरी में भर्ती किए जाएंगे।





नौकरियों में भर्ती में सिफारिश और भ्रष्टाचार खत्म कर पारदर्शिता लाई जाएगी आम जनता को नौकरी के अवसर दिए जाएंगे।







बिजली गारंटी





दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़  मे भी हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।





छत्तीसगढ़ के सभी गांव और शहरों में बिना कट लगे 24 घंटे बिजली दी जाएगी।





छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सारे पुराने बकाया घरेलू बिल माफ किए जाएंगे।







महिलाओं के लिए गारंटी





18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए स्त्री सम्मान राशि दी जाएगी।







शिक्षा गारंटी





छत्तीसगढ़ के हर बच्चे को अच्छी और फ्री शिक्षा दी जाएगी, दिल्ली की तरह सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा।





दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी प्राइवेट स्कूलों को नाजायज फीस नहीं बढ़ने देंगे।





सभी कच्चे शिक्षकों को पक्का किया जाएगा. शिक्षकों के सभी खाली पद भरे जाएंगे।





शिक्षकों को शिक्षण के अलावा और कोई भी अन्य कार्य नहीं दिया जाएगा।







स्वास्थ्य गारंटी





दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ के हर नागरिक के लिए मुफ्त और अच्छे इलाज का इंतजाम।





दिल्ली की तरह सभी दवाइयां, टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त किए जाएंगे।





दिल्ली की तरह हर गांव में और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा।





छत्तीसगढ़ के सभी मौजूदा सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाया जाएगा और नई सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे।





सभी रोड एक्सीडेंट मरीजों को पूरे छत्तीसगढ़ में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी।







तीर्थ यात्रा गारंटी





दिल्ली की तरह दास के सभी बुजुर्गों को उनके पसंद के किसी भी पवित्र तीर्थ स्थान पर मुक्त •यात्रा करवाई जाएगी।





वहां आना-जाना रहना,खाना सब मुफ्त होगा।







भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी





दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म किया जाएगा।





किसी भी सरकारी दफ्तर में काम करवाने के लिए आपको वहां नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली की तरह एक फोन नंबर जारी करेंगे आप उस फोन पर कॉल करके काम बताओ कोई सरकारी कर्मचारी आपके घर आकर काम करके जाएगा आपको किसी को रिश्वत देने की जरूरत नहीं होगी।







शहीद सम्मान राशि की गारंटी





भारतीय सेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान अगर सेवा के दौरान शहीद होता है तो उनके परिवार को 1 करोड़ रूपए की सम्मान राशि दी जाएगी।







कर्मचारी वर्ग के लिए गारंटी







सभी विभागों के संविदा, प्लेसमेंट,ठेका व अनियमित कर्मचारियों को नियमित करेंगे। संविदा व ठेका प्रथा बंद करेंगे।



Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ समाचार आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ Aam Aadmi Party guarantee for Chhattisgarh 9 point manifesto for upcoming elections focus on employment  electricity women education Aam Admi party Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के लिए आम आदमी पार्टी की गारंटी आगामी चुनाव के लिए 9 सूत्री घोषणापत्र रोजगार बिजली महिला शिक्षा पर फोकस