पंजाब में प्रताव सिंह बाजवा के बयान से भड़के आम आदमी पार्टी के नेता, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा बोले- 1 हफ्ते में माफी मांगें

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
पंजाब में प्रताव सिंह बाजवा के बयान से भड़के आम आदमी पार्टी के नेता, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा बोले- 1 हफ्ते में माफी मांगें

CHANDIGARH. पंजाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा को लेकर बड़ा बवाल हो रहा है। बाजवा के बयान को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता भड़क गए हैं। पंजाब सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बाजवा को माफी मांगने के लिए 1 हफ्ते का वक्त दिया है। इसके साथ हाईकमान से शिकायत की चेतावनी भी दी है।



कांग्रेस हाईकमान को चिट्ठी लिखेंगे



वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा हर व्यक्ति की अपनी एक सेल्फ रिस्पेक्ट होती है। बाजवा ने जनप्रतिनिधियों का मजाक उड़ाया है। अगर 1 हफ्ते में माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बाजवा की इस हरकत के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी चिट्ठी लिखने वाला हूं। उनसे अपील की जाएगी कि ऐसे नेता पर एक्शन लिया जाए।



प्रताप सिंह बाजवा ने क्या कहा था?



सर्वदलीय बैठक के दौरान प्रताप सिंह बाजवा ने आम आदमी पार्टी के विधायकों के लिए कहा था कि 92 विधायकों में ऐसे-ऐसे विधायक चुनकर आए हैं, हम सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कैसा मटीरियल आया है। 92 विधायकों में एक-दूसरे विधायकों को ये नहीं पता कि कौन, कहां से जीतकर आया है। विधायक में ये लोग एक-दूसरे से पूछते है कि कौन, कहां से है। एक गढ़शंकर का बताता है तो दूसरा बलाचौर का। एक मोबाइल चार्ज करने वाला भी विधायक बनकर आ गया है।



ये खबर भी पढ़िए..



पंजाब में गहरा सकता है बिजली संकट, CM मान ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को पत्र लिख की अतिरिक्त बिजली की मांग



आम आदमी पार्टी पर साधा था निशाना



प्रताप सिंह बाजवा ने आगे कहा था कि आम आदमी पार्टी के विधायकों ने पंजाब की जनता के लिए एक काम भी नहीं किया। बल्कि सिर्फ अपने लिए एक काम किया है शादियां करवाने का। इनमें से किसी की शादी नहीं होनी थी, लेकिन अब विधायक बनने के बाद धड़ाधड़ शादियां कर रहे हैं। बाजवा ने कहा इसकी शुरुआत खुद सीएम भगवंत मान ने की है। हमें उन बहनों-बेटियों पर तरस आता है जिन्होंने अच्छी-अच्छी पोजिशन पर होने के बावजूद इन विधायकों से शादियां की हैं, लेकिन जिस दिन सरकार गिरेगी उस दिन सब टूट जाएगा।


Pratap Singh Bajwa statement in Punjab Harpal Singh Cheema AAP leader will write a letter to Congress demanding action on Pratap Singh Bajwa पंजाब में प्रताप सिंह बाजवा का बयान हरपाल सिंह चीमा कांग्रेस को चिट्ठी लिखेंगे आप नेता प्रताव सिंह बाजवा पर कार्रवाई की मांग