आप नेता पर बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या का आरोप, FIR दर्ज, पत्थरबाजों ने सहारा होटल ढहाया, अब तक 600 से ज्यादा निर्माण तोड़े

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
आप नेता पर बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या का आरोप, FIR दर्ज, पत्थरबाजों ने सहारा होटल ढहाया, अब तक 600 से ज्यादा निर्माण तोड़े

NUH.  हरियाणा के नूंह में हिंसा को लेकर पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई जारी है। हिंसा के दौरान गुरुग्राम के बजरंग दल कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा की मौत के मामले में पुलिस ने आप नेता जावेद अहमद समेत 150 लोगों पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। ये केस गुरुग्राम के सोहना थाने में दर्ज कराया गया है। मामले में जावेद ने केस दर्ज करने को गलत बताया है। जावेद ने बताया कि वे उस दिन इलाके में थे ही नहीं। दूसरी ओर, नूंह में हिंसा के दौरान जिस सहारा होटल से पत्थरबाजी हुई थी, उसे प्रशासन ने रविवार को कड़ी पुलिस सुरक्षा में बुलडोजर चलाकर पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। रविवार को लगातार तीसरे दिन नूंह में अवैध निर्माण हटाए जा रहे हैं। पुलिस सभी निर्माण 31 जुलाई की हिंसा में शामिल दंगाइयों के हैं बताए हैं। अब तक 600 से ज्यादा अवैध निर्माण तोड़े गए हैं। पूरे हरियाणा में 104 एफआईआर दर्ज की हैं। करीब 216 गिरफ्तारियां हुई हैं और 83 लोगों को हिरासत में लिया गया है।



आप नेता जावेद ने कहा- इन्हें मार दो, बाकी मैं संभाल लूंगा



जावेद पर दर्ज FIR में शिकायतकर्ता पवन ने बताया है कि 31 जुलाई की रात 10.30 बजे वे कार में नूंह से सोहना जा रहे थे। बीच में नूंह पुलिस ने मदद करते हुए हमें केएमपी हाईवे तक छोड़ा। हमें कहा कि आगे रास्ता साफ है, निकल जाओ। हम निरंकारी कॉलेज के पास पहुंचे तो वहां 150 लोग पहले से खड़े थे। उनके हाथ में पत्थर, लोहे की राड और पिस्टल समेत कई हथियार थे। वहां पर आप नेता जावेद भी था। उसके कहने पर उग्र भीड़ ने हम पर हमला कर दिया। हमारी कार पर पत्थर मारे, जिससे कार बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई। इसमें कुछ लोग घायल हो गए। मैं कार से नीचे उतरा तो जावेद ने कहा कि इन्हें मार दो। जो होगा, मैं संभाल लूंगा। ये सुनकर 20-25 लोगों ने हम पर हमला कर दिया। उन्होंने प्रदीप और गनपत को पीटना शुरू कर दिया। मेरे सामने प्रदीप के सिर पर लोहे की रॉड मारी, जिससे वह नीचे गिर पड़ा। गोलियां चलनी शुरू हुई तो पुलिस वहां आ गई। वे मुझे व गणपत को भीड़ से निकाल ले गए और प्रदीप को भीड़ सरिये से मारती रही। उसे नाजुक हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।



कांग्रेस विधायक मामन खान की सुरक्षा हटाई 



हरियाणा सरकार ने कांग्रेस विधायक मामन खान की सुरक्षा हटा दी है। मामन खान नूंह की फिरोजपुर झिरका सीट से विधायक हैं। नूंह हिंसा के मामले में उन पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। मामन का विधानसभा में दिया धमकी वाला पुराना वीडियो और एक ट्वीट को लेकर सरकार की उन पर नजर है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है। दूसरी ओर, विधायक मामन खान ने कहा कि मेरी जान को खतरा है, मुझे धमकियां मिल रही हैं। 



दो जिलों से इंटरनेट से रोक हटी, नूंह और पलवल में पाबंदी जारी रहेगी



शनिवार 5 अगस्त की देर रात हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद और गुरुग्राम के पटोदी, मानेसर और सोहना इलाके से इंटरनेट पर लगाई पाबंदी को हटा लिया है। नूंह में 8 अगस्त और पलवल में 7 अगस्त की रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा। मामले में अब भी भारी सुरक्षा बल लगाया गया है। हर आने-जाने वाले की जांच हो रही है। 



नूंह में 22 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

नूंह में कर्फ्यू के बीच थाना लेवल पर जिले में 22 ड्यूटी मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है। डीसी धीरेंद्र खड़गटा के अनुसार, अपने-अपने इलाके में लॉ एंड ऑर्डर मैनेज कराने की जिम्मेदारी इन्हीं की होगी। हालात से निपटने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट तुरंत जरूरी फैसले खुद ही ले सकेंगे। नूंह में कर्फ्यू में रविवार को भी ढील दी गई है। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक लोग जरूरी सामान खरीद सकते हैं।



दंगों का पाकिस्तान से कनेक्शन सामने आया



नूंह में भड़के दंगों का पाकिस्तान से कनेक्शन भी सामने आया है। हरियाणा पुलिस की जांच में पाकिस्तानी यू-ट्यूबर जीशान मुश्ताक के बारे में जानकारी मिली है। उसने अहसान मेवाती पाकिस्तानी नाम से सोशल मीडिया पर एक अकाउंट बना रखा था। इसी अकाउंट से उसने भड़काऊ वीडियो पोस्ट किए। मुश्ताक ने अपनी लोकेशन अलवर (राजस्थान) बताई, जबकि हकीकत में वह पाकिस्तान के इस्लामाबाद और लाहौर से वीडियो पोस्ट कर रहा था। जीशान ने पाकिस्तान एजुकेशन एवं रिसर्च नेटवर्क के जरिए कई वीडियो अपलोड किए हैं। इस सेंट्रलाइज्ड नेटवर्क से पाकिस्तान के एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस को इंटरनेट दिया जाता है। यह पाकिस्तान सरकार का ही हिस्सा है। मामले में पुलिस केंद्रीय एजेंसी की मदद भी ले रही है।


Nuh violence नूंह हिंसा Violence in Haryana Nuh attack on AAP leader murder of Bajrang Dal worker demolition of sahara hotel हरियाणा के नूंह में हिंसा आप नेता के कहने पर हमला बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या सहारा होटल ध्वस्त