आम आदमी पार्टी ने सचिन पायलट को राजस्थान में दिया सीएम फेस का ऑफर? जानें क्या है इसकी सच्चाई

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
आम आदमी पार्टी ने सचिन पायलट को राजस्थान में दिया सीएम फेस का ऑफर? जानें क्या है इसकी सच्चाई

JAIPUR. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच मतभेद के चलते कई पार्टियों की निगाहें इस पर टिकीं हुई थी। पिछले 11 जून से पहले ऐसा माना जा रहा था कि पायलट कोई बड़ा कदम उठाएंगे। वहीं, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल तो उन्हें साथ आने का ऑफर दे चुके थे। जबकि आम आदमी पार्टी को भी उनके अगले कदम का इंतजार था, लेकिन कांग्रेस आलाकमान की ओर से सुलह के बाद करीब-करीब इन कयासों पर विराम लग गया है। अब आप की नेता और मंत्री ने अपने ट्वीट में सचिन पायलट को सीएम बनाने तक का ऑफर दे दिया है। यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि इस ट्वीट में बड़ा पेंच फंसा है।



आप की नेता ने क्या किया ट्वीट




— Atishi AAP || Mission 2024 || A K ( Parody ) (@atishimaarlena) June 18, 2023



अब ऐसा ही ट्वीट चर्चा में हैं। जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से पायलट को पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण दिया जा रहा है। यहां तक कि उन्हें मुख्यमंत्री पद का दावदेार भी बता दिया गया है। जिसके बाद ये ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि यह ट्वीट आप की नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना का बताया जा रहा है।



इस ट्वीट में लिखा कि “सचिन पायलट जी अगर आप चाहें तो आप हमारी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। हम मिलकर राजस्थान में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे और आपका मुख्यमंत्री बनना लगभग तय है।” जब इस मामले की पड़ताल की तो पता चला कि आप नेता ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया। बल्कि यह आतिशी मार्लेना के नाम के एक पैरोडी अकाउंट से ट्वीट किया गया है।


Rajasthan News राजस्थान न्यूज Sachin Pilot सचिन पायलट Rajasthan CM Ashok Gehlot राजस्थान सीएम अशोक गहलोत AAP leader Atishi Marlena Atishi Marlena's tweet आप नेता आतिशी मार्लेना आतिशी मार्लेना का ट्वीट