रायपुर के टाटीबंध फ्लाईओवर को चालू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन! ''आप'' कार्यकर्ताओं ने कहा- ''बवाल'' की भनक लगी इसलिए चालू कर दिया

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर के टाटीबंध फ्लाईओवर को चालू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन! ''आप'' कार्यकर्ताओं ने कहा- ''बवाल'' की भनक लगी इसलिए चालू कर दिया


Raipur. छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने टाटीबंध फ्लाईओवर को चालू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है। इस मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता टाटीबंध फ्लाईओवर पहुंच गए और मोर्चा खोल दिया। 'आप' के कार्यकर्ताओं का कहना है कि टाटीबंध फ्लाईओवर को चालू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे, लेकिन प्रशासन को इसकी भनक लगते ही खोल दिया। इसके बाद पार्टी के नेताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें चेतावनी दी कि दोबारा फ्लाईओवर बंद किया गया तो प्रदेशभर के आप पदाधिकारी और कार्यकर्ता राजधानी पहुंचकर उग्र आंदोलन करेंगे। 




क्या कहा आम आदमी पार्टी ने?



कोमल हुपेंडी का कहना है कि आए दिन लाखों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बावजूद इसके नेशनल हाइवे ऑर्थरिटी ऑफ इंडिया इसे खोलना नहीं चाह रही है। उन्होंने कहा कि टाटीबंध फ्लाईओवर को लेकर कहा कि उस जगह से हर दिन 5 लाख से ज्यादा लोग गुजरते हैं। जो अव्यवस्था के चलते अक्सर एक्सीडेंट का शिकार भी होते हैं। बरसात में वहां के हालात और भी खराब हो चुके हैं। कोमल हुपेंडी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने फ्लाईओवर चालू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने जा रही थी, लेकिन नेशनल हाईवे अथॉरिटी के रायपुर के अधिकारियों को इसकी भनक लगी तो आज इसे चालू कर दिया है। हालांकि आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एनएचआई के अधिकारियों से मुलाकात की और उनसे दोबारा फ्लाईओवर न बंद करने की बात कही।


Raipur News Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ समाचार रायपुर समाचार komal hupendi Chhattisgarh AAP Protest in Tatibandh flyover of Raipur कोमल हुपेंडी छत्तीसगढ़ रायपुर के टाटीबंध फ्लाईओवर में AAP का विरोध प्रदर्शन