AAP के प्रदेशाध्यक्ष हुपेंडी का बड़ा बयान, कहा- छत्तीसगढ़ में फिर झूठ बोलकर गए गृहमंत्री अमित शाह, मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
AAP के प्रदेशाध्यक्ष हुपेंडी का बड़ा बयान, कहा- छत्तीसगढ़ में फिर झूठ बोलकर गए गृहमंत्री अमित शाह, मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल

RAIPUR. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने बड़ा बयान दिया है। साथ ही छत्तीसगढ़ के कई मुद्दों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा। हुपेंडी ने कहा, अमित शाह ने अपने पूरे भाषण के दौरान छत्तीसगढ़ की जनता के हित के लिए एक भी बातें नहीं की। वे मोदी सरकार ने 9 साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिना रहे थे। 9 साल में परिवर्तन की बात कर रहे हैं, लेकिन देश और प्रदेश की क्या स्थिति है, यह किसी से छिपी हुई नहीं है। आज हर वर्ग केंद्र सरकार से परेशान है। मोदी सरकार महंगाई, बेरोजगारी, स्वास्थ्य, शिक्षा हर मोर्चे पर केंद्र की विफल रही है।





शाह का दौरा प्रदेश की जनता को ठगने वाला





कोमल हुपेंडी ने कहा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ जरुर आए, लेकिन हकीकत यह है कि न तो बीजेपी और न ही उनके नेताओं को प्रदेश की चिंता हैं। उनका दौरा मात्र प्रदेश की जनता को ठगने वाला था। अपने पूरे भाषण के दौरान छत्तीसगढ़ की जनता के हित और विकास के बारे में कोई बात नहीं करते हैं। प्रदेश की जनता आज मोदी और भूपेश सरकार से त्रस्त हैं। बीजेपी और कांग्रेस, दोनों पार्टियां छत्तीसगढ़ के हित में काम करने वाली नहीं है। अमित शाह की रैली से कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। प्रदेश की जनता बीजेपी को पूरी तरह से नकार दिया है। पूरे देश से बीजेपी का सफाया होने वाला है। जहां-जहां पीएम मोदी और अमित शाह जा रहे हैं, वहां बीजेपी का सफाया हो रहा है। 







  • ये भी पढ़े... 







चुनाव से पहले बढ़ेगी सरकार की टेंशन! प्रदेश भर के हड़ताली कर्मचारियों ने बनाया संयुक्त मोर्चा, अतिथि शिक्षकों का बोनस लेने से इनकार





मूलभूत सुविधाओं से वंचित है प्रदेश की जनता 





कोमल हुपेंडी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि शाह 9 साल में गरीब कल्याण की बात करते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता आज आजादी के 75 सालों बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। हम झूठा आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। आलम यह है कि छत्तीसगढ़ की जनता गंदा पानी पीने को मजबूर है। पूरे भाषण के दौरान एक बार भी केंद्रीय गृहमंत्री ने छत्तीसगढ़ के समस्याओं और मुद्दों पर कोई बात नहीं की। जल जीवन मिशन से हर-घर पानी पहुंचाने की बात करते हैं, लेकिन जल जीवन मिशन की जमीनी हकीकत कुछ और ही है। आज भी प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों की बात छोड़िए, राजधानी में ही पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं।



AAP's state president targeted Union Home Minister Amit Shah's visit to Chhattisgarh हर मोर्चे पर केंद्र की विफल है मोदी सरकार अमित शाह ने नहीं की जनहित की बातें छत्तीसगढ़ न्यूज आप के प्रदेश अध्यक्ष ने साधा निशाना केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरा Modi government has failed on every front Amit Shah did not talk about public interest Chhattisgarh News